---विज्ञापन---

नेपाल से हाईजैक हुआ Indian Airlines का प्लेन, फिर पहुंचा कंधार, पढ़ें 3 आतंकियों को छोड़ने की पूरी कहानी

Indian Airlines Plane Hijack: पाकिस्तान के 5 आतंकियों ने आज ही के दिन इंडियन एयरलाइंस के विमान संख्या आईसी 814 को हाईजैक कर लिया था। विमान में 170 यात्रियों के अलावा 11 क्रू मेंबर सवार थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 24, 2023 08:49
Share :
Indian Airlines Plane Hijack
Indian Airlines Plane Hijack

Indian Airlines Plane Hijack: 24 दिसंबर 1999 को आज ही के दिन इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 जो कि काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ा था। लेकिन भारत की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही उसे 5 पाकिस्तानी आतंकियों ने पाकिस्तान सेना की सहायता से हाईजैक कर लिया।

फ्लाइट में 170 यात्रियों के अलावा 11 क्रू मेंबर भी सवार थे। आतंकियों ने प्लैन को हाईजैक करने के बाद पहले उसे अमृतसर ले गए इसके बाद लाहौर और आखिर में अफगानिस्तान के कंधार ले गए। आतंकियों की मांग थी कि 170 यात्रियों के बदले 200 आतंकियों को छोड़ने और 1488 करोड़ रुपये कैश दिए जाने की मांग की थी। भारत ने उनकी सभी मांगों को खारिज करते हुए केवल तीन आतंकियों मसूद अजहर, शेख अहमद उमर सईद और अहमद जरगर को रिहा किया था।

---विज्ञापन---

Kandahar Hijack Jaswant Singh Indian Airlines Flight IC 814 Hijacking Mufti Mohammad Sayeed Daughter Kidnap | कंधार हाईजैक: जब बंधकों को छुड़वाने के लिए हुआ देश के पूर्व गृह मंत्री की बेटी

जेल से छूटने के बाद मसूद ने बनाया जैश-ए-मोहम्मद

जानकारी के अनुसार भारत से छूटने के बाद मसूद अजहर ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन बनाया और उसका चीफ बन गया। इसके बाद उसने एक साथ भारत पर कई हमलों को अंजाम दिया। जैश ने इसके बाद कई हमलों को अंजाम दिया। भारतीय संसद, मुंबई और पठानकोट एयरबेस हमला और पुलवामा हमला शामिल है। वहीं मसूद अजहर को यूएन ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।

---विज्ञापन---

Court asks Indian Airlines to pay compensation to Kandahar hijack victims | Brahmand News

विमान में मौजूद थे पाक सेना और ISI केे अधिकारी

भारत के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया कि जब वे आंतकियों से बातचीत करने के लिए कंधार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के दो लोग पहले से प्लेन में मौजूद थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के 2 अफसर भी प्लेन में थे। इतना ही जब ये प्लेन हाईजैक किया गया उस समय अफगानिस्तान में तालिबान का शासन था। तालिबान के लड़ाकों ने प्लेन को चारों ओर से सुरक्षा दे रखी थी ताकि भारत के किसी भी सैन्य हमले से निपटा जा सके।

Kandahar hijack - Times of India

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 24, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें