तुर्की से बना तुर्किए
एक वर्ष पहले ही तुर्की का नाम बदलकर तुर्किए कर दिया गया। इसे पूर्व में टर्की अथवा तुर्की के नाम भी जाना जाता था। तुर्की गणराज्य की स्थापना 29, अक्टूबर 1923 को हुई। ऐसे में अगले महीने वह शताब्दी वर्ष मनाएगा। कहा जाता है कि तुर्की नाम की चिड़िया है, जिसकी वजह से इसका नाम तुर्किए कर दिया गया।रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसिडोनिया
साल 2019 से पहले इसे रिपब्लिक ऑफ मैसिडोनिया के नाम से जाना जाता था। फिर सरकार ने इसका नाम बदल कर रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसिडोनिया कर दिया। कहा जाता है कि मैसिडोनिया दरअसल, ग्रीस देश से अपने संबंध सुधारना चाहता था। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि ग्रीस देश में मैसिडोनिया नाम का राज्च भी है। ऐसे में मैसिडोनिया एक प्राचीन ग्रीक साम्राज्य का भी नाम था, इसलिए इसका नाम बदला गया।30 से 60 के दशक में बदले 3 देशों के नाम
इसी तरह वर्तमान में ईरान को पूर्व में पर्सिया के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1935 में इसका नाम पर्सिया से इरान कर दिया गया। वहीं, 1937 में आयरिश फ्री स्टेट से आयरलैंड अस्तित्व में आया। पर्यटन के लिए मशहूर थाइलैंड का पूर्व में सियाम नाम से जाना था। 1939 में इसका नाम सियाम से बदलकर थाईलैंड कर दिया गया।INDIA vs BHARAT मामले पर पाकिस्तान का बड़ा दावा, कहा- हम अपना लेंगे ‘इंडिया’ नाम
20वीं सदी तक बदले कई देशों ने नाम
INDIA से नफरत करते थे मोहम्मद अली जिन्ना भी, ‘भारत’ को लेकर क्या थी राय? पढ़िये- Inside Story
---विज्ञापन---
2000 से लेकर अब तक कई ने बदले नाम
---विज्ञापन---