---विज्ञापन---

चीन-पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत ने खरीदीं 73000 राइफलें, पलक झपकते ही ढेर होगा दुश्मन

India US Deal: भारत ने अमेरिका के साथ एक डील की है, जिसमें राइफलों को खरीदा गया है। 7.62x51mm कैलिबर वाली इन SiG-716 पैट्रोल राइफलों की प्रभावी किल रेंज 500 मीटर होती है। इन राइफलों का इस्तेमाल दुश्मन देशों से रक्षा के लिए किया जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2024 10:34
Share :
India us defence deal

India US Deal: देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए भारत ने अमेरिका के साथ एक डील की है। भारत अमेरिका से 73,000 SiG Sauer असॉल्ट राइफलें लेने वाला है। ये डील 837 करोड़ में की गई है। इसके पहले भी भारत इस तरह की 72,400 राइफलों का सौदा कर चुका है। इन राइफलों का इस्तेमाल भारत चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए कर रहा है।

राइफलों के सौदे पर हुए साइन

भारत ने अब अमेरिका के साथ 73,000 SiG सॉयर असॉल्ट राइफलों के आयात के लिए एक और अनुबंध पर साइन किए हैं। ये पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य टकराव के बीच, फ्रंटलाइन सेना के सैनिकों के लिए पहले खरीदी गई 72,400 ऐसी बंदूकों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी। SiG-716 राइफलों की खासियत है कि ये 500 मीटर की खास किल रेंज वाली 7.62×51 मिमी कैलिबर बंदूकें हैं। ये सभी राइफलें चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनात पैदल सेना बटालियनों के लिए ली गई हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… Explainer: भारत ने की समुद्री सुरक्षा के लिए 1070 करोड़ की डील; क्या है इसमें खास?

राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने पिछले साल दिसंबर में 73,000 SiG-716 राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही सेना 40,949 हल्की मशीन गन भी खरीद रही है, जिन्हें 2,165 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर अगस्त 2023 में DCA ने मंजूरी दे दी थी। असॉल्ट राइफलों के मोर्चे पर पहली 35,000 Kalashnikov AK-203 को इस साल की शुरुआत में सेना को सौंप दिया गया था।

---विज्ञापन---


कुल मिलाकर, 300 मीटर की प्रभावी रेंज वाली ये 7.62×39 मिमी कैलिबर राइफलें भारतीय वायुसेना और नौसेना के काम भी आने वाली हैं। पिछली बार सेना के लिए 66,400 सेना के लिए, भारतीय वायुसेना के लिए 4,000, नौसेना के लिए 2,000 राइफलें खरीदी गई थीं।

क्या है SOSA के तहत हुआ फैसला

हथियार निर्माता सिग सॉयर ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री ने 73,000 SIG716 राइफलों का ऑर्डर दिया है। अमेरिकी फर्म ने अपने बयान में कहा कि SIG SAUER, Inc. को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ 73,000 SIG716 राइफलों की डील का ऐलान करते हुए अच्छा लग रहा है। आपको बता दें कि 5 सालों में सिग सॉयर को भारत ने ये दूसरा ऑर्डर दिया है। कंपनी के अनुसार, भारत सरकार ने 2019 में 72,400 राइफलों का ऑर्डर दिया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2024 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें