एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में NCERT सिलेबस बदलने पर बीजेपी को घेरा है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी भाजपा ने एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बदल दिया है. विभाजन के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है, हम विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. सावरकर ने सबसे पहले विभाजन का नारा लगाया था. माउंटबेटन विभाजन के लिए जिम्मेदार हैं, उस समय की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, हम विभाजन के लिए कैसे जिम्मेदार हैं? आपने (बीजेपी) एनसीईआरटी से यह भी हटा दिया है कि महात्मा गांधी को गोडसे ने क्यों मारा था.
भारत-पाक मैच पर भी उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उन सभी से मेरा सवाल है कि आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने की शक्ति नहीं है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों का धर्म पूछा और उन्हें गोली मार दी. कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं, जब आपने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते, तो एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा? क्या हमारे 26 नागरिकों के जीवन की कीमत पैसे से ज्यादा है? यही बात भाजपा को बतानी चाहिए. औवेसी ने कहा कि हम कल भी उन 26 नागरिकों के साथ खड़े थे, हम आज भी उनके साथ हैं, और हम कल भी उनके साथ खड़े रहेंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: NCERT ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष मॉड्यूल किया शुरू, कक्षा 3 से 12 तक में शामिल
---विज्ञापन---
क्या है मामला?
गत 17 अगस्त को एनसीईआरटी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर नया मॉड्यूल जारी किया था। इसमें बोर्ड ने भारत-पाक के विभाजन के लिए मुहम्मद अली जिन्ना , कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को जिम्मेदार बताया था। वहीं 17 अगस्त को असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता नुमाल मोमिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिन्ना का नया अवतार कहा था। औवेसी ने इसी पर बीजेपी को जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: जिन्ना ही नहीं भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस-लार्ड माउंटबेटन भी जिम्मेदार, NCERT के मॉड्यूल में बदलाव