TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

कौन हैं ब्रिटिश राजदूत जेन मेरियट, जिनके PoK जाने पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

India strong protest with UK over visit to British envoy in Pakistan to PoK: भारत ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अपना अभिन्न अंग बताया है। ब्रिटेन की राजदूत की पीओके यात्रा को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन कहा है।

पाकिस्तान में ब्रिटेन की राजदूत जेन मेरियट
India over British diplomat visit to PoK said Unacceptable: ब्रिटिश डिप्लोमेट के पीओके का दौरा करने पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने यह विरोध तब किया है जब UK की राजदूत जेन मेरियट (Jane Marriott) ने PoK में मीरपुर का दौरा किया। भारत ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय पक्ष ने मैरियट और ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी की आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया है। भारत ने अपनी क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन को अस्वीकार्य बताया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इसपर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन-भारत भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने 10 जनवरी 2024 को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया है। भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है। विदेश सचिव ने इस उल्लंघन पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे। ये भी पढ़ें-Explainer: क्या है अंतरिक्ष में 9.2 अरब प्रकाशवर्ष दूर खोजी गई ‘बिग रिंग’, जिसे देख वैज्ञानिक भी चौंके? कौन हैं जेन मेरियट बता दें कि पाकिस्तान में ब्रिटेन की राजदूत ने 10 जनवरी को पीओके का दौरा किया था। ब्रिटिश राजदूत का नाम जेन मेरियट है। Jane Marriott पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त हैं। वे केन्या में पूर्व एचसी, यमन की राजदूत भी रही हैं। इससे पहले वे इराक, अफगानिस्तान, अमेरिका, ईरान में भी काम कर चुकी हैं। यूके के दौरे पर हैं राजनाथ सिंह मेरियट ने इस दौरान कई सरकारी अधिकारियों से मुलाकात भी की थी। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। ऐसा तब हुआ है जब भारत के रक्षामंत्री बिटेन के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की है। ब्रिटिश डिप्लोमेट के दौरे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ये भी पढ़ें-Explainer: हूतियों के हमले का क्या पड़ेगा असर, बढ़ेंगी तेल की कीमतें? जहाज बचाने का नया तरीका


Topics:

---विज्ञापन---