TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

India-China: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना ने पूर्वी लद्दाख में किए खास इंतजाम

पवन मिश्रा, नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की बढ़ती आक्रामकता का जवाब देने के लिए सेना ने अपने बुनियादी ढांचे के विकास के काम में तेजी लाई है। खासकर गलवान घाटी में जून में चीन के साथ हुए खूनी झड़प के बाद अपनी क्षमता बढ़ाने पर सेना ने खासा […]

India China File Photo
पवन मिश्रा, नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की बढ़ती आक्रामकता का जवाब देने के लिए सेना ने अपने बुनियादी ढांचे के विकास के काम में तेजी लाई है। खासकर गलवान घाटी में जून में चीन के साथ हुए खूनी झड़प के बाद अपनी क्षमता बढ़ाने पर सेना ने खासा जोर दिया है। इसमें सैनिकों के रहने के लिए नए आवास से लेकर पेट्रोलिंग के लिए बोट के साथ साथ रोड कन्केटेविटी के लिए सड़क और नए पुल बनाने का काम युद्द स्तर पर किया जा रहा है। लद्दाख पहुंचने के कई वैकल्पिक रास्तों का निमार्ण भी किया जा रहा है ताकि सालभर आवाजाही का रास्ता बना रहे। अभी पढ़ें G-20 Summit: गाला डिनर में शामिल नहीं हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कराया COVID-19 का टेस्ट

आधुनिक और कॉम्पैक्ट शेल्टर

पूर्वी लद्दाख के हाई एलटिच्यूड इलाके में जहां पहले करीब 10 हजार जवानों के रहने का इंतजाम था अब वह संख्या 22 हजार तक जा पहुंची है। यहां केवल सैनिकों के रहने के लिए ढांचा ही तैयार नहीं किया गया बल्कि पानी बिजली समेत तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। जवानों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिये तालाब बनाए गए हैं ताकि उन्हें सालभर पीने को ताजा पानी मिल सके। ये घर ऐसे हैं कि जिन्हें कही भी 2-3 दिनों के भीतर में ले जाया सकता है। ये पूरी तरह से आधुनिक और कॉम्पैक्ट हैं। ये शेल्टर 15,000, 16,000 और 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए हैं।

गन सिस्टम रखने के लिए तकनीकी भंडार

सैनिकों के लिए सेना ने बख्तरबंद वाहनों और गन सिस्टम को रखने के लिए 450 ऐसे तकनीकी भंडार बनाए गए हैं। जहां कम तापमान में भी वाहनों और हथियार प्रणालियों की दक्षता कम न हो सके। फ्रंट लाइन के बंकरों पर ऐसे थ्री डी प्रिंटिंग डिफेंस स्ट्रक्चर्स या 3डी बंकर तैनात किये जा रहे हैं जिससे बंकर पर अगर टी -90 जैसे टैंक से 100 मीटर की दूरी से हमला किए जाए तब भी वे इसका सामना कर पाएं। इतना ही नहीं लद्दाख में कठोर मौसम को मात देने के लिए सेना ने जवानों के लिए 20 सौर उर्जा से चलने वाले लद्दाखी शेल्टर बनाए हैं जहां एक इकाई में 3-4 सैनिक रह सकते हैं। इसमें जब बाहर का तापमान -20 डिग्री में होता है तो अंदर का 20 डिग्री तापमान होता है। यह सैनिकों को गर्म रखता है।

असॉल्ट ब्रिज निर्माण के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण

हाल ही में सेना ने पहली बार उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में सर्वत्र और पीएमएस सहित असॉल्ट ब्रिज के निर्माण के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण किया। DRDO द्वारा विकसित और BEML द्वारा बनाया गया, सर्वत्र ब्रिज सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी, उच्च गतिशीलता वाले वाहन-आधारित, मल्टी स्पैन मोबाइल ब्रिजिंग सिस्टम है। कोशिश यह हो रही है कि चीन से सीमा पर आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो। बड़ी तदाद में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। नये पुल बनाये जा रहे हैं। जैसे लेह से पहले डीबीओ यानि कि दौलत बेग ओल्डी एयरबेस जाने में सात दिन लगता था फिर दो दिन लगने लगा और अब मात्र छह घंटे में लेह से डीबीओ आसानी से पहुंचा जा सकता है। पैंगोंग त्सो झील में गश्त करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए नए लैंडिंग क्राफ्ट शामिल किए गए हैं। इससे पेट्रोलिंग में काफी मदद मिली है। यह 35 सैनिकों या 1 जीप और 12 पुरुषों को ले जा सकता है। अभी पढ़ें पोलैंड पर मिसाइल अटैक के बाद एक्शन में जो बाइडेन, विश्व नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इमरजेंसी मीटिंग

जोर-शोर से किया जा रहा है बुनियादी ढांचे का काम

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में अब भी भारत और चीन की सेनायें आमने सामने है। अभी भी सेनाओं के बीच तनाव का माहौल कायम है। सरहद के दूसरी ओर चीन बड़ी तेजी से अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगा है तो इस मामले में भारत भी पीछे नहीं रहना चाहता। यही वजह है कि चीन से लगी सीमा पर सैनिकों के लिये बुनियादी ढांचे का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। खासकर जब से चीन के साथ सीमा पर तनातनी बढ़ी है तो यह काम तेजी से किया जा रहा है। निर्माण इस तरह हो रहा है कि जरूरत पड़ने पर सीमा पर सेना की तैनाती जल्द से जल्द किया जा सके। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.