TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बी. सुदर्शन रेड्डी ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, सोनिया-राहुल और खड़गे समेत ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

B Sudarshan Reddy Nomination: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए वक्ष और विपक्ष दोनों ने अपना-अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। बीते दिन NDA के उम्मीदवार ने नामांकन भरा था, जबकि आज INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार ने नामांकन भर दिया है।

Photo Credit- ANI

B Sudarshan Reddy Nomination: भारतीय गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है। वह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं। उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूद रहे। बीते दिन NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल

इंडिया ब्लॉक की तरफ से उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी राज्यसभा सचिवालय पहुंचे। यहां पर उनके साथ मौजूद विपक्षी नेताओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल रहा, जिनकी मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और धर्मेंद्र यादव जैसे नेता शामिल रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी सड़कों को खामोश नहीं रहने देते’ नामांकन भरने से पहले बी. सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

CP राधाकृष्णन ने भी भरा नामांकन

अब दोनों दलों के उम्मीदवारों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। बीते दिन एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किरण रिजिजू, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे, जहां पीएम मोदी पहले प्रस्तावक बने।

बता दें कि नामांकन करने की आखिरी तारीख है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने इसके चुनाव के लिए ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख 9 सितंबर तय की गई है। जब से उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है तभी से इसके चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई थीं।

ये भी पढ़ें: CP राधाकृष्णन ने किया नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक


Topics:

---विज्ञापन---