TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IMD Weather Update: राजस्थान के सीकर में 1 डिग्री तक गिरा तापमान, जानें 6 राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Update Weather Forecast Cold Wave Rainfall: मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर अपडेट जारी किया है।

इस बार पड़ेगी भयंकर ठंड। (File Photo)
IMD Weather Update Weather Forecast Cold Wave Rainfall: कड़ाके की ठंड ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भीषण सर्दी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है। आलम ये है कि राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान समेत दूसरे राज्यों के लिए आने वाले दिनों में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना 

राजस्थान में मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर जारी है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घने कोहरे के कारण जयपुर हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है। अगले 2-3 दिनों तक भीषण शीतलहर जारी रहेगी। राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 8 और 9 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में 10 जनवरी के बाद ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर राजस्थान में सर्दी और सताने वाली है। दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने डेली बुलेटिन जारी कर दूसरे राज्यों का अपडेट दिया। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक कोहरा और कुछ स्थानों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 4 और 5 जनवरी, 2024 को भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान ≤10°C रह सकता है। वहीं पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 4-6 जनवरी, 2024 के दौरान भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन रह सकते हैं। इस बीच न्यूनतम तापमान ≤10°C रहने की संभावना है। हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली की बात करें तो यहां अलग-अलग हिस्सों में 4-6 जनवरी, 2024 के दौरान भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान ≤10°C रह सकता है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश को लेकर भी अपडेट दिया है।

UP में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 4 और 5 जनवरी, 2024 को भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन रह सकते हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान ≤10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यूपी में 4-5 जनवरी 2024 के दौरान और 6 जनवरी 2024 को अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है। इस दौरान दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: IMD ने ठंड को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें जनवरी से मार्च तक कैसा रहेगा मौसम


Topics:

---विज्ञापन---