Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गांधी जयंती पर हैदराबाद में अनोखा फैसला, नहीं बिकेगा नॉन वेज, एक दिन पहले खरीदारी को जुटे लोग

तेलंगाना में गांधी जयंती को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। इसी बीच नगर निगम का अजीब फैसला लिया है। गांधी जयंती के मौके पर शराब की दुकानें तो बंद रहती है। लेकिन तेलंगाना में इस बार नॉन वेज की दुकानें भी बंद रहेंगी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। गांधी जयंती पर हैदराबाद में अनोखा फैसला, बूचड़खानों और मांस की दुकानें रहेंगी बंद, एक दिन पहले खरीदारी को जुटे लोग

हैदराबाद में गांधी जयंती पर नॉनवेज नहीं बिकेगा नॉनवेज

तेलंगाना के हैदराबाद में गांधी जयंती पर प्रशासन ने एक अनोखा फैसला लिया है। हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से पहले बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे वहां 1 अक्टूबर को खरीदारों की काफी भीड़ जमा रही। लोगों को कहना है कि नवरात्र की वजह से अभी तक नॉनवेज नहीं खाया था। अब नवरात्र के तुरंत बाद नॉनवेज की दुकानें बंद हो रही हैं। ऐसे में लोग पहले से ही नॉनवेज खरीदने पहुंचे हैं।

क्या बोले ग्राहक?

बुधवार को तेलंगाना में खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया। दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें दिखाई पड़ी। एक खरीदार नागेश ने बताया कि गांधी जयंती और दशहरा के कारण कल दुकानें बंद रहेंगी, इसलिए मैं पहले से कुछ खरीदने के लिए आज यहां आया हूं। इस वजह से यहां बहुत भीड़ है।

---विज्ञापन---

नगर निगम ने जारी किया आदेश

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जीएचएमसी अधिनियम, 1955 की धारा 533 (बी) के तहत जीएचएमसी स्थायी समिति के 24 सितंबर, 2025 के संकल्प संख्या 172 के अनुसरण में जारी किया गया है। नगर निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों से आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर मध्य-प्रदेश में बड़ा फैसला, भोपाल में 2 अक्टूबर तक इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

यह भी पढ़ें: Video: मांसाहार‑शाकाहार पर JNU में फिर हुआ विवाद, ‘वेज ओनली’ के लगे पोस्टर


Topics:

---विज्ञापन---