खालिस्तान लिबरेशन फोर्स आतंकी ग्रुपों की सूची में शामिल, अब तक 40 संगठन हो चुके बैन
आतंकी ग्रुप की सूची में KLF शामिल
Home Ministry Banned Terrorist Organization (नरेंद्र नंदन ): आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) को गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल कर दिया है। इस सूची में अभी तक 39 आतंकी संगठनों का नाम शामिल है। गृह मंत्रालय ने 40वें प्रतिबंधित संगठन के तौर पर केएलएफ का नाम इस सूची में जोड़ दिया है।
पंजाब में कई वारदातों के पीछे KLF का हाथ
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केएलएफ 1986 के दौरान पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर अस्तित्व में आया था। इस संगठन का मकसद था, किसी भी तरह से पंजाब को भारत से अलग कर दिया जाए। गठन के बाद से अब तक केएलएफ का नाम कई बेगुनाह लोगों और पुलिस अफसरों के मर्डर केसों में आ चुका है। फिरौती, किडनैपिंग और बैंक डकैती के लिए इस संगठन ने अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाने का काम किया।
केएलएफ ने पंजाब के युवाओं को गुमराह करके उन्हें आतंक के रास्ते पर लाने का काम किया था। पुलिस ने अमृतसर में केएलएफ के चार आतंकियों को गिरफ़्तार करके एक बड़े मॉडयूल को तोड़ा था। कुछ समय पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस सगंठन के कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया था। केएलएफ ने आठ लोगों की हत्या करके एक बार फिर खड़ा होने का प्रयास किया। आईईडी और दूसरी तरह के बम बनाने में भी इस संगठन का हाथ रहा है।
ग्रह मंत्रालय की लिस्ट में शामिल ये संगठन
सूची में शामिल अन्य आतंकी संगठनों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, लश्कर-ए-तैयबा/पासबान-ए-अहले हदीस, जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकान,हरकत-उल-मुजाहिदीन/हरकत-उल-अंसार/हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/ हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट, अल-उमर-मुजाहिदीन,जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: गजब! मरकर जिंदा हो जाती है ये मछली, वीडियो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
प्रतिबंधित संगठनों की सूची
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा),असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड(एनडीएफबी),पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), 15 पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ़ कंगलेइपाक (PREPAK), कंगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी),कांगलेई याओल कंबा लुप (KYKL),मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ),ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा,लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE),स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया, दीनदार अंजुमन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- पीपुल्स वार, इसके सभी गठन और अग्रणी संगठन, माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), इसके सभी गठन और फ्रंट संगठन, अल बद्र,जमीयत-उल-मुजाहिदीन और अल-कायदा भी लिस्ट में शामिल हैं।
TNLA भी ग्रह मंत्रालय की लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में दुख्तरान-ए-मिल्लत (डीईएम),तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (TNLA), तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (टीएनआरटी), अखिल भारत नेपाली एकता समाज (एबीएनईएस), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सभी गठन और अग्रणी संगठन, इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी संगठन और प्रमुख संगठन, गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए), इसके सभी गठन और अग्रणी संगठन, कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इसके सभी गठन और अग्रणी संगठन, इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया/दाएश, और इसकी सभी अभिव्यक्तियां, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग), एनएससीएन (के), इसके सभी गठन और अग्रणी संगठन का नाम जोड़ा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.