Jammu-Kashmir: भारत 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश में रविवार से हर घर तिरंगा अभियान जोरों पर है। रविवार को जम्मू-कश्मीर में भी बदली-बदली हवा नजर आई। स्वतंत्रता दिवस से पहले यहां सोपोर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने अपने घर पर तिरंगा फहराया। रईस का कहना है कि उसके भाई ने गलत रास्ता अख्तियार किया है। लेकिन उन्हें अपने देश पर गर्व है। हम हिंदुस्तानी हैं। मुझे अपने देश से मोहब्बत है।
घाटी के टॉप 10 आतंकियों में एक है जाविद मट्टू
हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जाविद मट्टू को फैसल, साकिब, मुसैब के नाम से भी जाना जाता है। वह इस समय पाकिस्तान में है। जाविद एक एक्टिव आतंकी है। उसे सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी के टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट में रखा है।
रविवार को श्रीनगर में तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। मनोज सिन्हा ने कहा कि जो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, उन्हें समझ आ गया होगा कि जम्मू-कश्मीर का हर युवा राष्ट्रीय ध्वज को उतना ही प्यार करता है, जितना देश के किसी अन्य हिस्से के लोगों को होगा। श्रीनगर के अलावा घाटी के कई इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
पीएम ने पिछले साल शुरु किया था हर घर तिरंगा अभियान