मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से करबी 80 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। मुंबई डीआरआई के मुताबिक यात्री से करीब 16 मिलो हाई क्वालिटी की हेरोइन मिली है। इस क्वालिटी की हेरोइन की भारत में काफी मांग है। आशंका है कि त्यौहरों में इस बड़ी खेल को भारतीय बाजारों में ठिकाने लगाना था।
अभीपढ़ें– राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पूरा देश डरा हुआ, भाईचारा सुनिश्चित करें पीएम मोदी
डीआरआई मुंबई के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के ट्रॉली बैग को देखकर उस पर शक हुआ। यात्री को रोककर उसकी जांच की गई तो बैग के तले में फर्जी तला बनाया हुआ था। जहां हेरोइन छिपाई गई थी। जांच एजेंसियों को झांसा देने के लिए हेरोइन को लपेटकर इस तरह लगाया गया था की वह बैगेज स्केनर में तला का ही हिस्सा लगे।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें