TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट पर यात्री से मिली 80 करोड़ की हेरोइन, जांच एजेंसियों को झांसा देने के लिए इस जगह छिपाई थी

मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से करबी 80 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। मुंबई डीआरआई के मुताबिक यात्री से करीब 16 मिलो हाई क्वालिटी की हेरोइन मिली है। इस क्वालिटी की हेरोइन की भारत में काफी मांग है। आशंका है कि त्यौहरों में इस बड़ी खेल को भारतीय बाजारों में ठिकाने लगाना […]

मुंबई एयरपोर्ट से हेरोइन पकड़ी
मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से करबी 80 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। मुंबई डीआरआई के मुताबिक यात्री से करीब 16 मिलो हाई क्वालिटी की हेरोइन मिली है। इस क्वालिटी की हेरोइन की भारत में काफी मांग है। आशंका है कि त्यौहरों में इस बड़ी खेल को भारतीय बाजारों में ठिकाने लगाना था। अभी पढ़ें राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पूरा देश डरा हुआ, भाईचारा सुनिश्चित करें पीएम मोदी डीआरआई मुंबई के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के ट्रॉली बैग को देखकर उस पर शक हुआ। यात्री को रोककर उसकी जांच की गई तो बैग के तले में फर्जी तला बनाया हुआ था। जहां हेरोइन छिपाई गई थी। जांच एजेंसियों को झांसा देने के लिए हेरोइन को लपेटकर इस तरह लगाया गया था की वह बैगेज स्केनर में तला का ही हिस्सा लगे। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---