---विज्ञापन---

Happy Republic Day Wishes: गणतंत्र दिवस ढेरों बधाई, इन मैसेज और शायरी से करें विश

Happy Republic Day Wishes: आज 26 जनवरी है और देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देशभर में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम देशवासी अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। लोग राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। देशभक्ति में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 26, 2023 08:44
Share :
Happy Republic Day Wishes

Happy Republic Day Wishes: आज 26 जनवरी है और देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देशभर में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम देशवासी अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। लोग राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। देशभक्ति में डूबे लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। ऐसे में आप भी अपनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

रिपब्लिक डे के बेस्ट मैसेज (Happy Republic Day Wishes)

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई
Happy Republic Day 2023

---विज्ञापन---

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2023

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
Happy Republic Day 2023

---विज्ञापन---

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
Happy Republic Day 2023

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2023

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
Happy Republic Day 2023

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Republic Day 2023

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2023

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Republic Day 2023

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
74वें गणतंत्र दिवस की बधाई
Happy Republic Day 2023

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Republic Day 2023

ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
Happy Republic Day 2023

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2023

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 26, 2023 07:41 AM
संबंधित खबरें