ट्रेन में एक छात्रा के साथ जीआरपी सिपाही ने गंदी हरकत की। जब छात्रा को इसका अहसास हुआ तो उसने विरोध किया। छात्रा ने सिपाही की शिकायत की और उसे सस्पेंड कर दिया गया। मामला नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का है। एस9 कोच में एक छात्रा गहरी नींद में थी। लड़की को सोता देखकर पुलिसकर्मी आशीष गुप्ता छात्रा के पास गया और बेड टच करने लगा। जब लड़की को कांस्टेबल की हरकतों का एहसास हुआ तो वह चौंक कर उठ गई। सिपाही को खुद से दूर किया। इससे हंगामा शुरू हो गया। छात्रा ने हेल्पलाइन नंबर 149 कर शिकायत की तो आरोपी घबरा गया और माफी मांगने लगा।
जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद युवती को महिला सिपाहियों के साथ रोका गया। उन्होंने तहरीर देने से इंकार कर दिया। बातचीत में इतना बताया कि वह प्रयागराज में पढ़ाई कर रहे हैं। वीडियो और ऑनलाइन शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
पूरी खबर समझने के लिए देखिए विडियो….
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---