TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Noida: चक्कर आए, उल्टियां लगीं, बेहोश हो गए; हॉस्टल में कुट्टू का आटा खाया, 76 स्टूडेंट पहुंचे अस्पताल

Greater Noida College Students Food Poisoning: कुट्टू के आटे से बना खाना खाया और 70 से ज्यादा स्टूडेंट अस्पताल पहुंच गए। वहीं स्टूडेंट्स की हालत बिगड़ते देखकर हॉस्टल वार्डन और मेस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। स्टूडेंट्स ने खराब खाना परोसने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।

Greater Noida College Students Food Poisoning
Students Hospitalised Due to Food Poisoning: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित आर्यन रेजिडेंसी और लॉयड के हॉस्टलों में उस समय हड़कंप मच गया, जब देररात अचानक स्टूडेंट्स को चक्कर आने लगे। उन्हें उल्टियां लगने लगीं और वे गिरकर बेहोश हो गए। करीब 200 छात्रों की हालत खराब हुई, जिनमें से 70 से ज्यादा छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है। छात्रों की हालत देखकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन को हॉस्टल संचालकों ने फोन किया। जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल की टीमें मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए स्टूडेंट्स को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग का शक जताया है। पुलिस ने मेस इंचार्ज को गिरफ्तार करके केस की जांच शुरू कर दी है।  

व्रत के कारण कुट्टू के आटे का खाना बना था

कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस के अनुसार, छात्रों ने हॉस्टल कर्मियों पर खराब खाना परोसे जाने के आरोप लगाए हैं। कल शिवरात्रि के त्योहार पर कई छात्रों ने व्रत रखा था तो मेस में व्रत का खाना बना था, जिसमें आलू के साथ कुट्टू के आटे के पकौड़े बनाए गए थे। छात्रों का कहना है कि डिनर करने के बाद वे अपने कमरों चले गए, लेकिन कुछ देर बाद उनका दिल घबराने लगा। चक्कर आए और उल्टियां लगने लगीं। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए थे। छात्रों की हालत देखकर बाकी स्टूडेंट्स में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में मेस कर्मियों और हॉस्टल वार्डन को बुलाया गया। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया। कुछ स्टूडेंट्स ने हंगामा करते हुए पुलिस को फोन कर दिया तो पुलिस भी आ गई।  

पुलिस को सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी सभी स्टूडेंट्स की हालत खराब है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। कॉलेज अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि स्टूडेंट्स को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाने के सैंपल ले लिए हैं। बने खाने और कच्चे उत्पाद दोनों के सैंपल लिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सैंपल रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---