TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

फाल्गुनी शाह का लिखा, PM मोदी पर फिल्माया गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट; गायिका पहले भी पा चुकीं सम्मान

PM Modi Contributed Song 'Abundance in Millets' Nominated For Grammy award 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रैमी अवार्ड विजेता गायिका फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह का मोटे अनाज पर लिखा गीत अबंडेंस इन मिलेट्स ग्रैमी अवार्ड 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्माया गया ग्रैमी अवार्ड विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा गया गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामित हो गया है। मोदी की पहल पर 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर यानि मोटे अनाजों का वर्ष के अभियान को समर्पित इस गाने को आवाज फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने दी है। 16 जून को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुआ था गाना बता दें कि मिलेट ईयर कैंपेन में तेजी लाने के लिए लिखे और गाए गए गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। साथ ही इसे दूसरी भाषाओं में अनुवादित करने की प्रक्रिया जारी है। दुनियाभर में फालू नाम से जानी जातीं गायिका फाल्गुनी शाह पहले भी संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। अब उन्होंने मोटे अनाज के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह गीत लिखा है। गाने की रिलीज के वक्त फालू संगीत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर फालू की पोस्ट दोबारा से शेयर करते हुए लिखा था, 'फालू म्यूजिक का उत्कृष्ट प्रयास। श्री अन्न या बाजरे में स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रचुरता होती है। इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण के साथ रचनात्मकता का मेल हुआ है'। यह भी पढ़ें: भारत का नाम गिनीज बुक में दर्ज; चीन का रिकॉर्ड तोड़ा, ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत ली गईं 10.42 लाख सेल्फी

ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद मुलाकात के दौरान हुई थी चर्चा

इस बारे में फाल्गुनी बताती हैं कि ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद जब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई तो उस दौरान म्यूजिक पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री उन्हें मोटे अनाज पर गाना लिखने के लिए सुझाव दिया तो उनके निवदेन पर प्रधानमंत्री खुद भी इस गाने की रचना में शामिल हो गए। इस गाने में फाल्गुनी शाह, उनके पति गौरव शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भी लोगों को सुनी जा सकती है।

कौन हैं फाल्गुनी शाह उर्फ फालू

5 अप्रैल 2022 को संगीत की दुनिया का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 'ग्रैमी अवॉर्ड' हासिल करने वाली भारत मूल की गायिका फाल्गुनी शाह अमेरिका में रह रही हैं। फाल्गुनी शाह की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वह जयपुर संगीत परंपरा और ठुमरी की बनारस शैली में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव, दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग पर चर्चा   उन्हाेंने कौमुदी मुंशी से प्रशिक्षण लिया था, वहीं अर्ध शास्त्रीय संगीत उदय मजूमदार से सीखा था। उन्हें यह अवार्ड बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम के लिए मिला था। 2022 में दूसरी बार नॉमिनेट होने के बाद फाल्गुनी शाह ऐसी इकलौती भारतीय मूल की महिला हैं। इससे पहले उनकी एलबम 'बाजार' को ग्रैमी अवॉर्ड्स को 2018 संस्करण में नामांकित किया गया था। खास बात यह भी है कि फाल्गुनी शाह भारतीय संगीत उस्ताद ए आर रहमान के साथ भी काम कर चुकी हैं। 2009 में वह टाइम पत्रिका के वार्षिक उत्सव टाइम 100 गाला में भी विशेष उपस्थिति दर्ज कर चुकी हैं। वहां दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची का जश्न मनाते हुए स्लमडॉग मिलियनेयर के संगीतकार एआर रहमान के साथ 'जय हो' गाया था। 2015 में इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा फालू को 20 सबसे प्रभावशाली वैश्विक भारतीय महिलाओं में से एक के लिए नामित किया गया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.