---विज्ञापन---

देश

AI-UPI से लेकर गूगल के फ्यूचर तक…PM मोदी और सुंदर पिचाई की ऑनलाइन मीटिंग, कई मुद्दों पर बात

PM Modi Google CEO Interaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल-अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई की ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच गूगल और इंटरनेट से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Oct 17, 2023 09:33
PM Modi, Sunder Pichai
PM Modi, Sunder Pichai

PM Modi Google CEO Interaction: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल-अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई की ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच गूगल और इंटरनेट से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई को AI शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जो दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में होगा।

वहीं PM मोदी ने गूगल की दुनिया में कई नए टूल्स शुरू करने के लिए पिचाई की तारीफ भी की। पिचाई ने भी वर्चअुली मीटिंग के बाद ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई सुझाव भी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके काफी अच्छा महसूस हुआ।

---विज्ञापन---

<

>

HP के साथ Google की पार्टनरशिप को सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में इंटरनेशनल फिनटेक सेंटर खोलने की गूगल की प्लानिंग का स्वागत किया। पिचाई से भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम के विस्तार पर Google की योजना पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने भारत में क्रोमबुक टूल शुरू करने के लिए HP के साथ Google की पार्टनरशिप को सराहा।

100 भाषाओं में Google का प्रधानमंत्री मोदी ने तहेदिल से स्वागत किया। AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की पिचाई से अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में पिचाई ने GPay और UPI का फायदा उठाने की सलाह प्रधानमंत्री मोदी को दी। PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि गूगल गुड गवर्नेंस के लिए भी AI टूल्स पर काम करे।

जून में भी हुई थी दोनों की मुलाकात

जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के अंतिम दिन भी गूगल CEO सुंदर पिचाई से बात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री से पिचाई ने कहा था कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे का है। मैं इसे अन्य देशों के लिए एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं। बता दें कि भारतीय मूल के सुंदर पिचाई 2015 में गूगल के CEO बने। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई की तारीफ की थी और इसे देश के लिए उपलब्धि बताया था।

First published on: Oct 17, 2023 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें