---विज्ञापन---

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कुड़मियों का आंदोलन वापस, फिर पटरी पर दौड़ेंगीं रद्द हुईं ये ट्रेनें

Good news for railway passengers of jharkhand: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए शानदार खबर है। यहां के मुरी में सिल्ली रेलखंड तथा गोमो स्टेशन पर चल रहा कुड़मी समाज का आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया गया है। बुधवार (20 सितंबर) की शाम को इस संबंध में फैसला लिया गया है। जिसके बाद […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 07:34
Share :
Indian Railways, jharkhand news

Good news for railway passengers of jharkhand: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए शानदार खबर है। यहां के मुरी में सिल्ली रेलखंड तथा गोमो स्टेशन पर चल रहा कुड़मी समाज का आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया गया है। बुधवार (20 सितंबर) की शाम को इस संबंध में फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब रेल यात्रियों को राहत मिलने जा रही है। क्योंकि आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था।

उनको दोबारा सामान्य रूप से चलाने का डिसीजन लिया गया है। इसके अलावा शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें भी अब नॉर्मल चल सकेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट भी आंदोलन के कारण डायवर्ट किए गए थे। अब वे अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की गई है।

ये ट्रेनें पूर्णतः रद्द थीं, जो सामान्य रूप से चलेंगी

1 ट्रेन संख्या 18622 हटिया–पटना एक्सप्रेस
2 ट्रेन संख्या 13304 रांची–धनबाद एक्सप्रेस
3 ट्रेन संख्या 18619 रांची–गोड्डा एक्सप्रेस
4 ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा–हटिया एक्सप्रेस
5 ट्रेन संख्या 18616 हटिया–हावड़ा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट थे

1 ट्रेन संख्या 18609 रांची–लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस
2 ट्रेन संख्या 20839 रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
3 ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार–रांची एक्सप्रेस
4 ट्रेन संख्या 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस
5 ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर–हटिया एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था

1 ट्रेन संख्या 18621 पटना–हटिया एक्सप्रेस
2 ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर–रांची एक्सप्रेस
3 ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर–हटिया एक्सप्रेस
4 ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा–रांची एक्सप्रेस
5 ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा–रांची एक्सप्रेस
6 ट्रेन संख्या 13319 दुमका–रांची एक्सप्रेस
7 ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा–रांची एक्सप्रेस

First published on: Sep 21, 2023 07:34 AM
संबंधित खबरें