TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

गोल्डन वीजा के लिए नया नियम, इस मुस्लिम देश ने दी भारतीयों को गुड न्यूज, अब इस तरह मिलेगा

UAE Golden Visa New Rule: मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ने गोल्डन वीजा को लेकर नया नियम बनाया है, जो भारतीयों के लिए लागू हो गया है। इसके साथ ही भारतीयों के लिए अब UAE का गोल्डन वीजा लेना आसान भी हो गया है। आइए जानते हैं कि वीजा को लेकर नया नियम क्या है?

लाखों भारतीय संयुक्त अरब अमरीत के विभिन्न शहरों में घूमने, नौकरी और बिजनेस करने जाते हैं।
UAE Golden Visa New Rule: गोल्डन वीजा को लेकर भारतीयों के लिए गुड न्यूज आई है। मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गोल्डन वीजा के लिए नए नियम लागू किए हैं। दरअसल, UAE ने गोल्डन वीजा के नियमों को आसान बना दिया है। UAE सरकार ने नॉमिनेशन पर बेस्ड नया गोल्डन वीजा स्टार्ट किया है। हालांकि नए नियम में भी कुछ शर्तें हैं, लेकिन नई शर्तें पहले से लागू शर्तों से अलग हैं। अब तक गोल्डन वीजा दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने या बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने पर मिलता था, लेकिन अब इसके बिना भी गोल्डन वीजा मिल जाएगा। अब भारतीय कुछ फीस भरकर गोल्डन वीजा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें:1 अगस्त से बदलेगा ट्रंप टैरिफ का नियम, क्या 100 देशों की सूची में शामिल है भारत भी?

3 महीने में 5000 भारतीयों को मिलेगा वीजा

बता दें कि UAE में नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा सर्विस शुरू हुई है। इस सर्विस के तहत अब 3 महीने में 5000 भारतीयों के नॉमिनेशन गोल्डन वीजा के लिए एक्सेप्ट किए जांगे। वहीं भारतीय 23.30 लाख फीस देकर जीवनभर के लिए गोल्डन वीजा ले सकेंगे। नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा सर्विस सबसे पहले भारत और बांग्लादेश के लिए शुरू की गई है। भारतीयों के लिए गोल्डन वीजा की जिम्मेदारी रायद ग्रुप नामक कंसल्टेंसी को दी गई है। यह भी पढ़ें:सावधान! ज्वालामुखी फट सकता है भारत में, 3 देशों में भूकंप-सुनामी की चेतावनी, जानें समुद में कहां है Volcano?

वीजा देने के लिए चेक किया जाएगा बैकग्राउंड

रायद ग्रुप के प्रबंध निदेशक रायद कमाल अयूब ने गोल्डन वीजा के नए नियम की पुष्टि की और बताया कि UAE का गोल्डन वीजा लेने का सुनहरा मौका है। अगर कोई भारतीय गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई करता है तो सबसे पहले उसके बैकग्राउंड की चेकिंग की जाएगी। पता करेंगे कि आवदेन के खिलाफ कोई कानूनी केस तो नहीं चल रहा। मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक कराएंगे। आवेदक के सोशल मीडिया अकाउंट्स की चेकिंग भी होगी।


Topics:

---विज्ञापन---