TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या राव को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर कोर्ट ने दिए ये आदेश

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। बता दें कि फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया था। जांच के दौरान उनसे सोना बरामद किया गया था। आरोप है कि अभिनेत्री यह सोना दुबई से तस्करी के जरिए लाई थी।

सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की बेल अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित कर दी है। सीसीएच के 64वें कोर्ट ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील को 19 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। आपत्तियां दाखिल होने के बाद आगे कार्यवाही शुरू होगी। वहीं, रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की है। पिछले मंगलवार को उनको लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। यह भी पढ़ें:तेज प्रताप यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, निशांत कुमार को लेकर कही ये बात कोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने के आदेश दिए थे। अब हुक्केरी ने अपने वकील प्रभुलिंग नवदगी के जरिए कोर्ट में गुहार लगाई है। वकील ने कोर्ट से छूट की मांग करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल ने पिछले साल नवंबर में कन्नड़ एक्ट्रेस से शादी की थी। दोनों एक महीने बाद ही दिसंबर में किन्हीं कारणों की वजह से अलग हो गए थे। इस बीच डीआरआई के वकील मधु राव ने कोर्ट को बताया कि वे अगले सोमवार को मामले में अपनी आपत्ति दर्ज करवाएंगे।

3 मार्च को सामने आया था मामला

कोर्ट ने कहा था कि हुक्केरी के खिलाफ अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी, तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उसी दिन DRI को अपनी आपत्तियां दर्ज करवानी होंगी। बता दें कि हुक्केरी तब चर्चाओं में आए थे, जब IPS अधिकारी रामचंद्र राव ने दावा किया कि उनकी बेटी ने शादी के बाद से ही उनके परिवार से दूरी बना ली थी। रामचंद्र राव डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, जिनकी तैनाती कर्नाटक में है। 3 मार्च को रान्या को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। उनके पास 14 किलोग्राम से अधिक सोना मिला था। आरोपों के मुताबिक इस सोने को दुबई से तस्करी करके लाया गया था। यह भी पढ़ें:किसानों और महिलाओं की बल्ले-बल्ले, हरियाणा में पहली बार 2 लाख करोड़ का बजट; सीएम सैनी ने किए ये ऐलान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.