TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

गोवा मुख्यमंत्री की अपील- बार की बजाए हर घर में बनाएं एक पुस्तकालय

गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि हर घर में बार की बजाए एक पुस्तकालय होना चाहिए।मुख्यमंत्री सावंत गोवा में रीड इंडिया सेलिब्रेशन 2022 के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। Instead of maintaining a bar, maintain a library. It will have a good impact on children: Goa CM Pramod […]

गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि हर घर में बार की बजाए एक पुस्तकालय होना चाहिए।मुख्यमंत्री सावंत गोवा में रीड इंडिया सेलिब्रेशन 2022 के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।   आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर घर में एक छोटा पुस्तकालय होना चाहिए। उन्होंने कहा कुछ लोग गर्व से अपने घर में उनके द्वारा बनाए बार को दिखाते हैं। उसके बारे में बात करते हैं और उनके पास मौजूद शराब के विभिन्न प्रकार दिखाते हैं। "ये लोग आपको बताएंगे कि उन्होंने अमेरिका में कौन सी बोतल खरीदी है या उनके पास 15 साल पुरानी शराब की बोतल है। पत्नी अधिक पढ़ती है मुख्यमंत्री सावंत बोले की ऐसे लोग पुस्तकालय नहीं बनाते। उन्होंने बताया कि मेरे में भी एक छोटा पुस्तकालय है और उसे मेरी पत्नी मेंटेन करतीं है। उन्होंने कहा कि मैं कम पढ़ता हूं लेकिन मेरी पत्नी अधिक किताबें ज्यादा पढ़ती है। उन्होंने कहा मेरी पत्नी शिक्षिका है। बच्चों पर अच्छा प्रभाव उन्होंने आगे लोगों से अपील की कि घर में एक बार बनाने की बजाय एक पुस्तकालय बनाए। इसका बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---