TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

बड़े पैमाने पर AI अपनाने जा रही है ये कंपनी, 8000 नौकरियों पर होगा असर

SAP To Focus On artificial intelligence AI: रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएपी की इस योजना से 8000 नौकरियों पर असर पड़ेगा। कंपनी ने पहले ही बड़े पैमाने पर एआई को अपनाने का ऐलान किया था।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
German software company SAP to adopt AI change way of business: जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी एसई (SAP SE) अपना बिजनेस करने का तरीका पूरी तरह से बदलने जा रही है। कंपनी इसके लिए अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगी। इससे उसका बिजनेस में काम करने का तरीका बदल जाएगा। एसएपी कंपनियों को बिजनेस का डिजिटल ढ़ांचा देती है। कंपनी अब बड़े पैमाने पर एआई को अपनाएगी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि SAP SE ने मंगलवार को 8,000 भूमिकाओं को कवर करते हुए 2 बिलियन यूरो की पुनर्गठन योजना का उद्घाटन किया। यह $2.17 बिलियन अमेरिकी डॉलर होता है। इससे 8 हजार नौकरियां प्रभावित होंगी। इसकी वजह यह है कि कंपनी एआई संचालित व्यावसायिक क्षेत्रों में विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है। ये भी पढ़ें-ChatGPT: क्या सेना में हो सकता है चैटजीपीटी का इस्तेमाल, क्या होगा अगर ऐसा हो तो? एक लाख से ज्यादा कर्मचारी कंपनी को उम्मीद है कि जेनेरिक एआई से उसका बिजनेस पूरी तरह से बदल जाएगा। कंपनी ने कहा है कि वह बिजनेस एआई जैसे प्रमुख विकास क्षेत्रों पर बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद के लिए पुनर्गठन की योजना बना रही है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक SAP में 105,000 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी ने मंगलवार को अलग से 2024 क्लाउड राजस्व 17 बिलियन यूरो से 17.3 बिलियन यूरो होने का अनुमान लगाया और अपने 2025 आउटलुक को अपडेट करते हुए लगभग 16.2 बिलियन यूरो के समायोजित क्लाउड सकल लाभ का अनुमान लगाया। बड़े पैमाने पर कर रही निवेश बता दें कि पिछले कुछ सालों में यह कंपनी भारत में तेजी से ग्रोथ कर रही है। यह ग्राहकों की समस्याओं को हल करती है। इसके लिए यह एआई में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे काम करने का तरीका बहुत आसान हो जाएगा। यह गलतियों से भी बचाएगा। इसका बहुत फायदा और असर होगा। ये भी पढ़ें-Today Weather Update: दिल्ली-NCR और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट, कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.