G20 Summit 2023 : दिल्ली में शनिवार से दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें जी 20 के 19 देश समेत 40 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। दुनिया भर के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
दिल्ली में जी 20 के आयोजन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब तक भारत पहुंच चुके नेता के भव्य और आकर्षक आयोजन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्राजील के प्रतिनिधियों ने भारत के इस भव्य आयोजन की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि अगले साल जी 20 की मेजबानी ब्राजील को करना है।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: जी 20 समिट का दिलचस्प पहलू, इतनी गाड़ियां आएंगी, जाने किस नेता का होगा कितना बड़ा काफिला
बताया जा रहा है कि भारत ने जी 20 के शिखर सम्मेलन का ऐसा भव्य आयोजन किया है जो 2008 से लेकर अब तक हुए जी 20 के सभी 18 आयोजनों में सबसे बेहतर और शानदार है। जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
यह भी पढ़ें- इस होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जानें सुरक्षा से लेकर किराया तक सबकुछ
आपको बता दें कि भारत ने जी 20 समिट के आयोजन के लिए जबदस्त प्लानिंग की है। पिछले कई महीने से जी 20 के भव्य आयोजन की रुपरेखा तैयार करने में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय समेत अन्य मंत्रालय के अधिकारी जुटे हुए थे। लुटियंस जोन, प्रगति मैदान समेत दिल्ली के कई इलाकों कलेवर ही बदल गया है।
यह भी पढ़ें- खबर पढ़कर निकलें घर से, दिल्ली में रविवार तक कई तरह की रोक, मेट्रो-बसों को लेकर जारी है एडवाइजरी
एक अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि जी 20 समिट के इस आयोजन पर करीब 4100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे नेता के रहने, खाने और उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी काफी खर्च आने का अनुमान है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें