TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

G-20 Summit Live Update : जी 20 के मेहमानों का दिल्ली में ग्रैंड वेल्कम, देखिए Video

G-20 Summit Live Update : भारत की मेजबानी में दिल्ली में 9-10 सितंबर को दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसे लिए राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सजधज कर पूरी तरह से तैयार है। इस समिट में दुनियाभर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे और सम्मेलन […]

G-20 Summit Live Update : भारत की मेजबानी में दिल्ली में 9-10 सितंबर को दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसे लिए राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सजधज कर पूरी तरह से तैयार है। इस समिट में दुनियाभर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे और सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जी 20 समिट में शिरकत करने के लिए दुनिया भर के बड़े नेताओं का दिल्ली आने का सिलसिला जारी है। भारत पहुंचने पर G-20 के तमाम राष्ट्राध्यक्ष और मेहमानों को जोरदार भव्य स्वागत किया जा रहा है। भारत इस सम्मेलन के भव्य आयोजन में अपनी तरफ से कोई कोरकसर नहीं छोडना चाहता। दुनियाभर के नेताओं का आज दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। शाम सात बजे के करीब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचने वाले हैं। G-20 Summit Live Update
  • जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली पहुंचे पर पीएम फुमियो किशिदा का जोरदार स्वागत किया गया।
  • 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।
  • जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी का दिल्ली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किय गया।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी G 20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचीं। जहां उनका कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे भव्य तरीके से स्वागत किया।
  • जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज लिए दिल्ली पहुंचे।
  • प्रगति मैदान का 'भारत मंडपम' जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।
  G20 के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधि लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। तमाम हस्तियों के ठहरने के लिए यहां के 23 पांच सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है। यह भी पढ़ें-   G20 के भव्य आयोजन के लिए दिल्ली तैयार , जानें कितने हजार करोड़ खर्च होने का है अनुमान और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---