पुणे: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे में हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव FTII के छात्रावास के कमरे में लटका मिला। पुणे पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आगे की जांच जारी है। मृतक लड़की की पहचान कामाक्षी बोहरा (25) के रूप में हुई है। आज सुबह इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर एफटीआईआई में डर का माहौल है। हाल ही में एक और छात्र परिसर में मृत पाया गया था और आशंका जताई जा रही है कि उसकी भी आत्महत्या से मौत हुई है।
अभीपढ़ें– Gujarat Road Accident: अंबाजी में दर्शन करने जा रहे 13 लोगों को कार सवार ने कुचला, 6 की मौत, 7 घायलअभीपढ़ें– Sukhbir Khatana: BJP नेता की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, CM मनोहर लाल खट्टर के थे करीबीएक महीने में दूसरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार कामाक्षी के आज व्याख्यान में शामिल नहीं होने पर प्रोफेसर ने कुछ छात्रों को उस कमरे में जाने के लिए कहा जहां वह रह रही थी। वहां छात्रों ने कामाक्षी को फांसी पर लटका पाया गया। पुणे शहर पुलिस का डेक्कन जिमखाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले महीने एफटीआईआई में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। अब यह दूसरी घटना है। पिछले महीने एफटीआईआई के 32 वर्षीय छात्र का क्षत-विक्षत शव छात्रावास के कमरे में लटका मिला था। इस मामले में भी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला था।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें