TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्या बोले भारत के पूर्व CJI बीआर गवई?

Former CJI BR Gavai: न्यूज-24 के लीगल कॉरेस्पोंडेंट प्रभाकर मिश्रा ने शनिवार को देश के पूर्व CJI बीआर गवाई से दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर और इसके हल को लेकर भी बातचीत कर उनकी राय जानी.

पूर्व सीजेआई बीआर गवई

Former CJI BR Gavai: न्यूज-24 के लीगल कॉरेस्पोंडेंट प्रभाकर मिश्रा ने शनिवार को देश के पूर्व CJI बीआर गवाई से दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर और इसके हल को लेकर भी बातचीत कर उनकी राय जानी. इस दौरान पूर्व CJI से पूछा गया कि दिल्ली-एनसीआर इस समय प्रदूषण के कारण परेशान है. यह मामला आपके सामने सुप्रीम कोर्ट में भी आया. आपने कहा कहा कि दिवाली के समय ही इस पर चर्चा होती है. क्या लगता है कि कहां कमी रह जाती है? इस पर देश के पूर्व CJI बीआर गवाई ने कहा कि 'मैने कल सीजेआई ने एक ऑर्डर में देखा कि हम भी इसमें कुशल नहीं है. इसके लिए जब भी हम आर्डर पास करते है, तो हम भी उस क्षेत्र से जुडे एक्सपर्ट की सलाह लेते है.

लगातार होनी चाहिए प्रदूषण की निगरानी- CJI बीआर गवाई

दिल्ली प्रदूषण को लेकर देश के पूर्व CJI बीआर गवाई ने कहा कि 'रिटायर्ड होने से तीन-चार दिनों पहले ही मैने एक आर्डर किया था. जिसमें कहा कि दिवाली का मौसम जब आता है, तो उससे पहले ही एयर क्वालिटी खराब हो जाती है. खबरे फैलने लगती है. इसको एक वार्षिक रूप से नहीं देखते इसकी लगातार इसकी निगरानी होनी चाहिए. इसके लिए हमने केन्द्र सरकार को भी निर्देश दिया है कि देश में जो संबंधित राज्य सरकारें है उनके साथ और मौसम जानकारों के साथ बैठकर इस समस्या का एक समाधान निकालना चाहिए.'

---विज्ञापन---

उम्मीद करते है कि कुछ बेहतर होगा- CJI बीआर गवाई

दिल्ली प्रदूषण को लेकर देश के पूर्व CJI बीआर गवाई ने कहा कि 'हमने यह भी कहा कि इस मामले में हर महीने सुनवाई हों, जिससे एक्सपर्ट के द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को मोनिटर किया जा सके. उम्मीद करते है कि कुछ बेहतर होगा. दूसरी बात इसमे यह थी कि जो इससे संबंधित विभागों काफी रिक्ति थी. केन्द्र सरकार के आधीन एजेंसी में भी इन रिक्तियों को भरा जाए. जिससे सुप्रीम कोर्ट या अन्य विभाग से आने वाले निर्देश की निगरानी उच्छे से हो सके.'

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---