Female Scientist Stabbed to Death in Bengaluru: कर्नाटक के आईटी हब बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला वैज्ञानिक की उनके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घर से उनका शव बरामद किया है।
भूविज्ञान विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात थीं
न्यूज साइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को बताया कि कर्नाटक सरकार के अधीन काम करने वाली 37 वर्षीय भूविज्ञानी की बेंगलुरु में उनके घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रतिमा कर्नाटक के खान और भूविज्ञान विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर उनके घर में घुसे और चाकू से हमला कर दिया।
घर में नहीं था पति, अकेली थी महिला अधिकारी
बताया गया है कि हमले के दौरान वह घर पर अकेली थीं क्योंकि उसके पति अपने गृहनगर तीर्थहल्ली गए हुए थे। पूछताछ में सामने आया है कि शनिवार रात करीब 8 बजे ड्राइवर ने प्रतिमा को उनके घर छोड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा के भाई ने उन्हें कई बार कॉल किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे सुबह उनके घर पहुंचे। जहां देखा कि खून से लथपथ उनका शव पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में मिला तेलंगाना की शिक्षा मंत्री के पुलिस एस्कॉर्ट प्रभारी का शव, पुलिस ने बताई बड़ी वजह
हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
परिवार वालों की तहरीर के आधारपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया है कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। हालांकि पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे उसके किसी जान-पहचान वाले लोगों का हाथ हो सकता है। जांच जारी है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-