---विज्ञापन---

क्या Delhi में बैन है एंट्री? जानें टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर लोगों के लिए क्या-क्या पाबंदियां

Farmers Protest 2024 Side Effects: किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने के तैयार हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने को तैयार है। जानिए तीनों बॉर्डर पर क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 13, 2024 10:45
Share :
Farmers Protest
दिल्ली पहुंचने के लिए किसान ट्रैक्टर और ट्रॉलियों में सामान लादकर निकले हैं।

Farmers Protest Side Effects Delhi NCR Border: दिल्ली जाने का प्लान है, घूमना है या एग्जाम है, हाईकोर्ट, AIIMS या अस्पताल में अपॉइंटमेंट है तो तुरंत प्रभाव से कैंसिल कर दें, क्योंकि राजधानी में एंट्री बंद है। तीनों बॉर्डर टिकरी, गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर सील हैं। बैरिकेड, कंटीली तारें, सीमेंट के बैरिकेड, सामान से लदे कंटेनर, डंपर-ट्रक-बसें अड़ाकर रास्ता ब्लॉक किया गया है। धारा 144 लगी है।

दिल्ली पुलिस और CRPF की टुकड़ियां तैनात हैं। जवानों के हाथों पर हथियार हैं। वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड, क्रेन, एंबुलेंस, आंसू गैस के गोले तैयार हैं, क्योंकि पुलिस और किसानों के बीच टकराव होने के आसार हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली जाने के लिए निकलेंगे तो रास्ते में ही फंस जाएंगे। टकराव का हिस्सा भी बन सकते हैं तो समय रहते संभल जाएं, ट्रिप कैंसिल करें और दिल्ली न आएं, वरना परेशानी उठाएंगे।

 

 

 

 

 

First published on: Feb 13, 2024 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें