---विज्ञापन---

Mizoram Exit Polls 2023 : मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, देखें C Voter के एग्जिट पोल

Mizoram Exit Polls 2023 : मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार सीएम जोरमथंगा की अगुवाई वाले मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 30, 2023 19:19
Share :

Mizoram Exit Polls 2023 : देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सबसे छोटा राज्य मिरोजम है। पूर्वोत्तर राज्य मिरोजम में सबसे कम 40 विधानसभा सीटें हैं। सूबे में 7 नंवबर को वोट डाल गए थे, जबकि चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं।

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार सीएम जोरमथंगा की अगुवाई वाले मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस भी लड़ाई में नजर आ रही है। सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, ZPM ने पूरा गणित ही बदल दिया है। चुनाव में एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है, जबकि जेडपीएम दूसरी बड़ी पार्टी है। वहीं, कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजस्थान के 3 सर्वे में भाजपा को बढ़त, देखें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के अनुमान

अगर मिजोरम विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां एमएनएफ को 32 प्रतिशत, जेडपीएम को 29 प्रतिशत और कांग्रेस को 25 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। हालांकि, ये वोट सीट में बदलते हैं या नहीं, इसके बारे में पिक्चर 3 दिसंबर को साफ होगी।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
News24 Whatsapp Channel

मिजोरम में किस पार्टी का कितना है वोट प्रतिशत

MNF – 32 फीसदी
CONG – 25 फीसदी
ZPM – 29 फीसदी
OTH – 14 फीसदी

किसकी बनेगी सरकार (40 सीटें)

MNF – 15-21
CONG – 2-8
ZPM – 12-18
OTH – 0-5

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 30, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें