TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Exclusive: देखिए LOC पर सेना के जवान कैसे मनाते दिवाली, कैसे करते देश की सरहदों की रक्षा?

Indian Army Diwali Celebration: देखिए लाइन ऑफ कंट्रोल से सेना के जवानों के दिवाली सेलिब्रेशन और सरहद की रक्षा करने को लेकर News24 की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट...

Indian Army Soldiers
पंकज शर्मा, जम्मू Indian Army Diwali Celebration: कंपकपाती हाड़ कंपाती ठंड, शून्य से नीचे पारा, खून जमा देने वाली सर्दी में भी भारतीय सेना के जवानों के हौसले बुलंद हैं और जोश हाई है। दिवाली मनाने में पाकिस्तान में बैठे आतंकी कोई खलल न डालें इसके लिए सेना के जवान दिनरात देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में जुटे हैं। पूरा देश दिवाली का महापर्व मना रहा है, लेकिन अपने परिवार से दूर सेना के वह जवान, जिनकी वजह से हम और आप अपने घरों में त्योहार को सुरक्षित मना रहे हैं, वे दिवाली कैसे मनाते हैं, जानने के लिए News24 पहुंचा है लाइन ऑफ कंट्रोल पुंछ सेक्टर में, तो देखिए लाइन ऑफ कंट्रोल से सेना के जवानों के दिवाली सेलिब्रेशन और सरहद की रक्षा करने को लेकर News24 की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट...  

पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन किया

भारतीय सेना के जवान अत्याधुनिक उपकरण और अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर बॉर्डर की सुरक्षा में लगे हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में इस वक्त 37 लॉन्चिंग पैड, 18 ट्रेनिंग कैंप और 200 के करीब आतंकी लॉन्चिंग पैड मौजूद हैं, ताकि बर्फबारी से ठीक पहले इनफील्ट्रेशन कर सकें, लेकिन हमारी सेना के जवान बेहद ज्यादा अलर्ट हैं। अति आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ रात के समय भी सरहदों की रक्षा में जुटे हैं। इन जवानों का कहना है कि देशवासी बेफिक्र रहें, धूमधाम से दिवाली मनाएं, हम सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं। किसी को माहौल खराब नहीं करने देंगे। दिवाली के दिनों में बैट अटैक का खतरा रहता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर का हाजी पीर सेक्टर, फारवर्ड कहुटा, पढ़ मोहल्ला, रंकडी, सीढ़ियां वह इलाके हैं, जो POK में पाक दिग्वार में आते हैं और यहां कई आतंकियों के लॉन्च पैड हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 200 आतंकी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में लॉन्च पैड पर मौजूद हैं। बॉर्डर पर इन दिनों बड़ा खतरा रहता है। पाकिस्तान के बैट अटैक का, जिसका मतलब है पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम, पाकिस्तान की सेना, आंतकियो के साथ मिलकर हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। जवान दिन रात घने जंगलों के बीचों बीच कटीली झाड़ियों के बीच लेटे रहते हैं। कई-कई घंटों तक रेंगते-रेंगते आगे बढ़ते हैं, ताकि अगर दुश्मन आंतकियों की घुसपैठ हमारी सीमा में करवाने की कोशिश करता है तो उन्हें जहनुम पहुंचाया जाए।

आतंकियों के पास कश्मीर में हथियारों की कमी

दरअसल पाकिस्तान आए दिन LOC के रास्ते ड्रोन के जरिए आतंकियों तक हथियार पहुंचाने में जुटा है। नशे की खेप ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार ड्रॉप कराई जा रही है। कश्मीर घाटी में जिस तरीके से आतंक की कमर सुरक्षाबलों ने तोड़ दी है, इससे साफ है कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में कश्मीर घाटी में हथियारों की कमी है। यही वजह है कि पाकिस्तान प्रयास करता है कि ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई की जा सके। कई बार सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश को नाकाम किया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा हो या फिर LOC पर पाकिस्तान की साजिश कभी कामयाब नहीं हो पाएगी, क्योंकि सीमा पर आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं और इलाके में ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है, ताकि पाकिस्तान की नापाक साजिश कभी कामयाब न हो सके।

सुरक्षा करते हुए ही दिवाली मनाते सेना के जवान

बॉर्डर पर दिवाली में इन जवानों के साथ न तो उनका परिवार होता है, न ही बीवी-बच्चे। इनके साथ सिर्फ मुल्क की हिफाजत का फर्ज होता है, पर इन्हीं चुनौतियों के बीच सीमा पर दुश्मनों का मुकाबला करते हुए यह शूरवीर खुशियों के दीप रोशन करते हैं और News24 इस बार की दिवाली भारतीय सेना के जवानों के साथ मना रहा है। LOC पर देश की सुरक्षा के लिए हमारे वीर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं। उनकी दिवाली बॉर्डर पर ही मनती है। इस बार भी LOC पर सेना के जवान अपने फर्ज को निभाने के साथ ही दिवाली का जश्न मना रहे हैं। आप भी वीडियो देखकर सेना के जवानों का दिवाली सेलिब्रेशन देख सकते हैं।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.