---विज्ञापन---

पूर्व TMC नेता का अनोखा प्यार, शादी की सालगिरह पर पत्नी को दी ऐसी चीज कि फैल गई ‘दहशत’

Ex Tmc Leader Riyazul Haque Gifted AK-47 Wife: अमर देव पासवान, कोलकाता; शादी की सालगिरह जीवन के खूबसूरत लम्हों में से एक होती है। इस मौके पर पति-पत्नी एक दूसरे को खास गिफ्ट देते नजर आते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक पूर्व TMC नेता ने पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया कि लोगों में दहशत […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 30, 2023 19:27
Share :
Former TMC leader Riyazul Haque Gift Wife AK 47
Former TMC leader Riyazul Haque Gift Wife AK 47

Ex Tmc Leader Riyazul Haque Gifted AK-47 Wife: अमर देव पासवान, कोलकाता; शादी की सालगिरह जीवन के खूबसूरत लम्हों में से एक होती है। इस मौके पर पति-पत्नी एक दूसरे को खास गिफ्ट देते नजर आते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक पूर्व TMC नेता ने पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया कि लोगों में दहशत फैल गई।

रियाजुल हक ने दिया खतरनाक गिफ्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक नेता के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें बीरभूम जिले के बगटुई इलाके के पूर्व तृणमूल नेता रियाजुल हक की पत्नी सबीना यास्मीन AK- 47 हथियार हाथ में पकड़े हुए नजर आ रही हैं। शादी की पहली सालगिरह के मौके पर फूलों का गुलदस्ता या सोने-चांदी के आभूषण देने के बजाय नेता ने खतरनाक AK – 47 हथियार तोहफे में भेंट कर चौंका दिया।

---विज्ञापन---
Ex Tmc Leader Riyazul Haque Gifted AK-47 to Wife

Ex Tmc Leader Riyazul Haque Gifted AK-47 to Wife

भाजपा नेताओं ने किया ट्रोल 

नेता ने इसके फोटो और वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किये थे, जैसे ही उनके उस फोटो पर भाजपा नेताओं की नजर गई, तो उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि रियाजुल ने अपने फेसबुक अकाउंट से उस फोटो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक ये तेजी से वायरल हो गया।

सीपीएम और कांग्रेस ने की जांच की मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तृणमूल के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों मे केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ नेता अपनी हरकतों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। रियाजुल हक ने पत्नी को AK – 47 गिफ्ट कर नई बहस छेड़ दी है। इस मामले में सीपीएम और कांग्रेस ने जांच की मांग की है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 30, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें