---विज्ञापन---

US India Together: अमेरिका के राजदूत बनकर भारत पहुंचे Eric Garcetti, ऑटो में बैठकर आए दूतावास; देखें वीडियो

US India Together: अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत एरिक गार्सेटी शुक्रवार को ऑटो से दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे। इस दौरान एरिका गार्सेटी का अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। ऑटो से दूतावास पहुंचने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) मंगलवार को ही भारत पहुंच गए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 14, 2023 14:28
Share :
US India Together, eric garcetti, us ambassador in india, us embassy in india

US India Together: अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत एरिक गार्सेटी शुक्रवार को ऑटो से दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे। इस दौरान एरिका गार्सेटी का अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। ऑटो से दूतावास पहुंचने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) मंगलवार को ही भारत पहुंच गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिक गार्सेटी को 25 मार्च को भारत के राजदूत के रूप में शपथ दिलाई गई थी। एरिक भारत में अमेरिका के 25वें राजदूत हैं। एरिक की नियुक्ति की घोषणा 15 मार्च 2023 को की गई थी। उन्हें 2021 में ही भारत के राजदूत के रूप में नॉमिनेट किया गया था। 2 साल के बाद अब उन्हें शपथ दिलाई गई है।

---विज्ञापन---

अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी की थी ऑटो की सवारी

मार्च के शुरुआती हफ्ते में यूएस-इंडिया रणनीतिक साझेदारी मीटिंग में हिस्सा लेने आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन को नई दिल्ली में एक ऑटो से उतरते देखा गया था। साथ ही मसाला चाय का स्वाद भी चखा। इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया था।

Secretary Blinken is stepping out of an auto-rickshaw. There are several auto-rickshaws behind the one he was riding in.

भारत के आतिथ्य से काफी खुश हैं ब्लिंकेन

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यूएस-भारत साझेदारी महत्वपूर्ण है। मेरी यात्रा हमारी साझेदारी की शक्ति और भारत-प्रशांत की सुरक्षा के लिए साझा की गई मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारत के आतिथ्य और नेतृत्व के लिए धन्यवाद।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें