---विज्ञापन---

Emergency Alert! भारत सरकार ने मोबाइल फोन यूजर्स को चेताया, क्या चिंता करना सही? यहां जानें

Emergency Alert for Indian Smartphone users: क्या आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहते हैं? और आपको भी आज यानी 15 सितंबर को अपने फोन पर एक भनभनाहट की आवाज सुनाई दी? साथ ही स्क्रीन पर एक संदेश में दिखा जो इमरजेंसी अलर्ट के साथ था। अगर हां, तो आपको इसे लेकर चिंता करनी चाहिए या नहीं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 15, 2023 18:45
Share :
Emergency alert India, Emergency alert test India 2023, Indian smartphones emergency alert 2023, message, message alert, mobile phone, smartphone

Emergency Alert for Indian Smartphone users: क्या आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहते हैं? और आपको भी आज यानी 15 सितंबर को अपने फोन पर एक भनभनाहट की आवाज सुनाई दी? साथ ही स्क्रीन पर एक संदेश में दिखा जो इमरजेंसी अलर्ट के साथ था। अगर हां, तो आपको इसे लेकर चिंता करनी चाहिए या नहीं आज हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि भारतीय सरकार की ओर से इमरजेंसी अलर्ट क्यों भेजा गया और इसे लेकर चिंता करना सही है या फिर नहीं।

लाखों मोबाइल यूजर्स को मिला अलर्ट

भारत सरकार की ओर से अभी तक आपातकालीन अलर्ट फीचर का आक्रामक रूप से टेस्ट किया जा रहा है। भारत के लाखों फोन यूजर्स इसका प्रभाव देख रहे हैं। 15 सितंबर, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई फोन यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट मिला जो सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में फिर उसके कुछ देर बाद हिन्दी भाषा में भी भेजा गया।

---विज्ञापन---

आपातकालीन अलर्ट में क्या था लिखा?

फोन पर एक भनभनाहट की आवाज के साथ स्क्रीन पर एक संदेश को अलर्ट के साथ भेजा गया था। इस अलर्ट मैसेम में लिखा था कि “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को भेजा गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।” इसके साथ ही टाइमस्टैम्प को तारीख के साथ भेजा गया।

 emergency alert , Emergency alert India, Emergency alert test India 2023, India National Disaster Agency test alert, Indian smartphones emergency alert 2023

---विज्ञापन---

टेलीकॉम विभाग (DoT) के अनुसार नियमित आधार पर अलर्ट भेजाते हुए इसका टेस्ट किया जाएगा, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि मोबाइल ऑपरेटर और सेलुलर बुनियादी ढांचे इमरजेंसी ब्रॉडकास्ट को संभालने में सक्षम हैं। ये सिर्फ एक परिक्षण है इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 15, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें