TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

SIR को लेकर ECI का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई केरल में वोटर लिस्ट रिवीजन की तारीख

Kerala SIR Date Extends: देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है, लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल में इसका विरोध हुआ. अब चुनाव आयोग ने केरल में वोटर लिस्ट रिवीजन की तारीख बढ़ा दी है, क्योंकि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसकी तारीखों का ऐलान भी हो चुका है.

चुनाव आयोग देश के 12 राज्यों में SIR करा रहा है.

Kerala SIR Update: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने केरल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, केरल में वोटर लिस्ट रिवीजन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब केरल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 23 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि पहले यह 16 दिसंबर को जारी होनी थी. वहीं फाइनल वोटर लिस्ट अब 21 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी, जबकि पहले इसे 14 फरवरी को प्रकाशित किया जाना था.

इसलिए बढ़ाई गई रिवीजन की तारीख

बता दें कि केरल SIR की तारीख में संशोधन स्थानीय निकाय चुनाव के कारण किया गया है. वहीं चुनाव आयोग ने भी तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ाने का फैसला ऐसे ही नहीं ले लिया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की परमिशन मिलने के बाद लिया. केरल में 9 और 11 दिसंबर को 2 चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव होंगे. क्योंकि लोग चुनाव में व्यस्त होंगे और प्रचार भी किया जाना है तो वोटर लिस्ट रिवीजन के लिए लोगों का उपलब्ध होना मुश्किल है.

---विज्ञापन---

BLO की मौतों पर संज्ञान और निर्देश

SIR प्रक्रिया के दौरान BLO की मौत होने के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और राज्यों को बड़ा निर्देश दिया है. CJI सूर्यकांत ने SIR को वैध करार दिया है और राज्यों से कहा है कि BLO पर वोटर लिस्ट रिवीजन का ज्यादा दबाव न डाला जाए. अगर स्टाफ की कमी है तो अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया जाए. अगर राज्य सरकारें राहत नहीं देती हैं तो BLO कोर्ट के सामने अपनी समस्या रख सकते हैं. अगर BLO किसी कारण से SIR का काम करने में सक्षम नहीं है तो उसकी जगह दूसरे को जिम्मेदारी सौंपी जाए, लेकिन उसे मजबूर न किया जाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 12 राज्यों में आज से SIR शुरू, क्या रहेगा शेड्यूल और कब आएगी फाइनल वोटर लिस्ट? 5 पॉइंट में अपडेट

इन 12 राज्यों मे कराया जा रहा SIR

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) देश के 9 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, बंगाल शामिल में और 3 केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में वोटर लिस्ट अपडेशन के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करा रहा है. 27 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसका ऐलान किया था. 4 नवंबर से प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो पूरा दिसंबर चलेगी. दिसंबर के आखिर में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आएगी और फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.


Topics:

---विज्ञापन---