---विज्ञापन---

एक कमरे में बिस्तर पर लाचार मां, दूसरे में फर्श पर बेटी की लाश; 4 दिन बाद खुला राज

Elderly Mother Kept Waiting By The Bed Daughter Died In The Next Room बुजुर्ग बीमार मां बिस्तर पर लेटे खाने का इंतजार करती रही और बगल वाले कमरे में उसकी बेटी की मौत हो गई। चार दिन तक वह बिना खाना पानी के बिस्तर पर अपनी बेटी की इंतजार में पड़ी रही।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 20, 2023 17:00
Share :

Elderly Mother Kept Waiting By The Bed Daughter Died In The Next Room: चेन्नई से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग बीमार मां बिस्तर पर लेटे खाने का इंतजार करती रही और बगल वाले कमरे में उसकी बेटी की मौत हो गई। चार दिन तक वह बिना खाना पानी के बिस्तर पर अपनी बेटी की इंतजार में पड़ी रही।
दरअसल मामला चेन्नई के पास अवाडी का है। मां और मृतक बेटी एक किराए के घर में रहती थीं। बुजुर्ग महिला का नाम जोमीन है और उनकी बेटी का नाम शीला था। महिला बीमार रहती है। जिसकी वजह से वह बिस्तर से उठ भी नही पाती हैं। आसपास के लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने मकान मालिक से शिकायत की। घटना की सूचना पाकर मनाली पुलिस महिला के घर पहुंची। पुलिस ने मृत लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चार दिन पहले हो चुकी थी मौत

मनाली न्यू पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, जब हम मंगलवार को शिकायत पर महिला के घर पहुंचे तो देखा कि दरावजा खुला ही था। घर के अंदर बुजुर्ग महिला बिस्तर पर पड़ी थी। वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीं दूसरे कमरे में बेटी का शव फर्श पर ही पड़ा था। उसका शव सड़ रहा था। पुलिस ने कहा कि कम से कम चार दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला की बेटी नौकरी करती थी और मां की देखभाल भी करती थी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के परिवार में दो ही सदस्य है, महिला और उसकी बेटी।

---विज्ञापन---

बुजुर्ग महिला को एनजीओ को सौंपा 

पुलिस ने महिला की बेटी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए स्टेनली अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत प्राकृतिक थी और उसके शव को रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। वहीं बुजुर्ग मां को एक एनजीओ को सौंप दिया गया है जो कि वृद्धाश्रम चलाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 20, 2023 05:00 PM
संबंधित खबरें