Earthquake: दिल्ली एनसीआर के बाद अब कोलकाता और पश्चिम बंगाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कोलकाता और पश्चिम बंगाल की धरती हिली। ये झटके कई इलाकों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:10 बजे आया।
एक के बाद एक लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप के झटकों कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में कंपन महसूस किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र उड़ीसा से 175 किलोमीटर दूर हो सकता था। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी लेकिन केंद्र दूर होने की वजह से झटके हल्के महसूस किए गए।
एक दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में आया था भूकंप
बीते कई दिनों से एक से बाद एक लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले हफ्ते दिल्ली में तेज भूकंप के झटके आए जिसका केंद्र धौलाकुआं था। वहीं बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत का माहौल था।
यह भी पढ़ें: Cheapest Flight Ticket: इन 7 तरीकों से बुक करें सस्ती टिकट, काम आएंगे टिप्स