TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Earthquake Impact: जैसे ही धरती डोली, जान बचाने हर कोई बाहर दौड़ पड़ा; सोशल मीडिया पर Videos की आई बाढ़

Earthquake, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र (Delhi NCR) में मंगलवार दोपहर बाद एकाएक उस वक्त लोगों के कलेजे कांप उठे, जब यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने लगे। आनन-फानन में लोगों ने घरों और ऑफिस वगैरह को छोड़ना शुरू कर दिया। दहशत में लोग बाहर की तरफ भागने लग […]

Earthquake, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र (Delhi NCR) में मंगलवार दोपहर बाद एकाएक उस वक्त लोगों के कलेजे कांप उठे, जब यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने लगे। आनन-फानन में लोगों ने घरों और ऑफिस वगैरह को छोड़ना शुरू कर दिया। दहशत में लोग बाहर की तरफ भागने लग गए। 2 बजकर 53 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई, वहीं केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इसके चलते लगभग डेढ़ मिनट तक लोगों को ऐसा लगा मानो, झूला झूल रहे हैं। इस डरावने अनुभव के लोगों ने सोशल मीडिया पर भी छोटे-छोटे वीडियाे क्लिप शेयर किए हैं।
  • रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता

< > लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं, वहीं आम लोगों की तरफ से भी सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़ सी आ गई। इन वीडियो में घरों और दफ्तरों में लगे पंखों और सजावट की चीजों को झूले की तरह डोलते देखा जा सकता है। पढ़ें ये खबर < > < > < > < > < > < > < > < >


Topics:

---विज्ञापन---