Domestic Passenger Traffic: DGCA ने जारी किए ताजा आंकड़े, देश में घरेलू यात्रियों की संख्या 52% बढ़ी
प्रतीकात्मक फोटो
Domestic Passenger Traffic: DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने सोमवार को देश में घरेलू यात्री संख्या के ताजे आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत में घरेलू यात्रियों की संख्या कुल करीब 52 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
DGCA के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से नवंबर 2022 में देश में कुल 1105.10 लाख लोगों ने घरेलू हवाई यात्रा की। वहीं, पिछले साल इस अवधि में कुल करीब 726.11 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है। हर माह घरेलू यात्रियों की संख्या में कुल करीब 11.06 फीसदी का इजाफा हुआ।
और पढ़िए – Parliament Winter Session: चीन मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में दिया निलंबन नोटिस
भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया
इससे पहले डीजीसीए ने बताया था कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि चार साल पहले हम 102वें स्थान पर थे। इस रैंकिंग में सिंगापुर शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर यूएई और तीसरे पर दक्षिण कोरिया है।
देश का स्कोर 85.49 प्रतिशत
डीजीसीए अधिकारियों ने बताया था कि इसके यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत आईसीएओ कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन 9 नवंबर से 16 नवंबर तक चलाया गया था। आगे बताया गया था कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को उन्नत करने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं। सुरक्षा तत्वों के प्रभावी कार्यान्वयन के मामले में देश का स्कोर सुधर कर 85.49 प्रतिशत हो गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.