Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

DMK सांसद सेंथिलकुमार ने ‘गौमूत्र राज्य’ वाले बयान पर मांगी माफी, बोले- बयान विवादास्पद नहीं था

DMK MP Senthilkumar Gau Mutra State Controversy: सेंथिलकुमार ने कहा- अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसका इस्तेमाल दोबारा नहीं करेंगे।

dmk mp senthilkumar apologize for gau mutra state statement
DMK MP Senthilkumar Gau Mutra State Controversy: डीएमके सांसद सेंथिलकुमार के बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। सेंथिलकुमार ने यह कहकर विवाद छेड़ दिया कि भाजपा केवल 'गौमूत्र राज्यों' में चुनाव जीत सकती है। हालांकि अब उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- अगर इन टिप्पणियों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसका इस्तेमाल दोबारा नहीं करेंगे। एएनआई से बात करते हुए डीएमके सांसद ने कहा, "मैंने सदन के अंदर कुछ बयान दिया। उस समय गृह मंत्री और भाजपा सदस्य वहां थे। मैंने पहले भी अपने संसद भाषणों में इसका इस्तेमाल किया है। यह कोई विवादास्पद बयान नहीं था। अगर यह किसी को गलत लगता है तो मैं अगली बार इसका उपयोग करने से बचने की कोशिश करूंगा। मैं यह बताने के लिए कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करूंगा कि भाजपा कहां वोट पाने में मजबूत है।'' सेंथिलकुमार ने कहा- "मुझे नहीं लगता कि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं। सदन के अंदर कुछ भी विवादास्पद नहीं था। अगर लोगों को यह विवादास्पद लगता है तो मैं समझाने के लिए कुछ अलग शब्दों का इस्तेमाल करूंगा।" द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस के भाजपा पर किए गए 'गौमूत्र राज्य' तंज पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों का चयन दुर्भाग्यपूर्ण था। शिवगंगा से लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सेंथिल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए।" डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की 'गौमूत्र' टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- "डीएमके की राजनीति अलग है। कांग्रेस उनकी राजनीति से सहमत नहीं है। कांग्रेस 'सनातन धर्म' और 'गौमाता' में भी विश्वास करती है। हम सभी धर्मों के लोगों के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं।'' डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने कहा था "केंद्र शासित प्रदेश हमेशा राज्य बनने की ओर देखते हैं, लेकिन यह पहला मामला है जहां एक राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। भाजपा ने हाल ही में कई राज्यों के चुनाव जीते हैं। जब वे किसी राज्य को जीत नहीं पाते तो वे इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाते हैं, जहां वे राज्यपाल पर नियंत्रण रख सकते हैं और उनके माध्यम से शासन चला सकते हैं। "
ये भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder: क्रॉस फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, हमलावर को एक झटके में कर दिया ढेर
उन्होंने आगे कहा- "इसलिए इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों और जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र राज्य' कहते हैं, वहां चुनाव जीतना है।" पूर्व कांग्रेस सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि डीएमके को यह एहसास होना चाहिए कि उनकी लापरवाह टिप्पणियां केवल इंडिया अलायंस के प्रयासों को कमजोर करती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.