---विज्ञापन---

UP Legislative Council by-election: धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी

नई दिल्ली: यूपी बीजेपी ने दो एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी से विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। Bharatiya Janata Party (BJP) releases its list of candidates for Legislative Council by-elections in Uttar Pradesh and Karnataka pic.twitter.com/ITBI7F5Npm---विज्ञापन--- — ANI (@ANI) July […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 7, 2024 22:48
Share :

नई दिल्ली: यूपी बीजेपी ने दो एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी से विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि 1 अगस्त को नामांकन की अंतिम तारीख है। गौरतलब है कि सपा नेता अहमद हसन की मृत्यु और जयवीर सिंह के इस्तीफे से दोनों सीटें खाली हुई हैं।

इन दोनों सीट पर 25 जुलाई से ही नामांकन शुरू हो चुका है। इन सीटों पर 11 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं। इन सौ सीटों में से सबसे ज्यादा 73 सदस्य बीजेपी के हैं

सपा दूसरे नंबर पर
इस सदन में सपा दूसरे नंबर की पार्टी है। यहां उनके नौ सदस्य हैं। इसके अलावा बसपा, अपना दल (सोनेवाल),
निषाद पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक-एक सदस्य हैं। इसके अलावा शिक्षक दल के दो, निर्दलीय समूह से दो
और निर्दलीय सदस्य के रूप में दो सदस्य हैं।

 

(sapns2.com)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 30, 2022 05:27 PM
संबंधित खबरें