TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘किसी के साथ भेदभाव और अत्याचार नहीं होगा…’, UGC विवाद पर आया शिक्षा मंत्री का पहला बयान

यूजीसी के नए नियमों पर विवाद के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि किसी का उत्पीड़न नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कानून का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यूजीसी के नए एंटी डिस्क्रिमिनेशन नियमों को लेकर बढ़ते बवाल के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकार का रुख साफ कर दिया है. दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और 'रिवर्स डिस्क्रिमिनेशन' के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन नियमों का मकसद न्याय दिलाना है न कि किसी को परेशान करना. उन्होंने बहुत विनम्रता के साथ देश को आश्वस्त किया कि भेदभाव के नाम पर किसी को भी कानून का गलत इस्तेमाल करने का हक नहीं दिया जाएगा. मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह पूरी व्यवस्था भारतीय संविधान के दायरे में है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में तैयार की गई है इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.

खबर अपडेट की जा रही है...

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---