कहते हैं कि विधि के विधान को कोई टाल नहीं सकता, फिर चाहे वो सकारात्मक हो या नकारात्मक हो। गोवा में बीती Birch नाइट क्लब में आग लगना भी शायद विधान ही था। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी विधि का विधान काम कर रहा था। दिल्ली के डॉ. अवनीश भी गोवा के इसी नाइट क्लब में आने वाले थे। पूरी प्लानिंग हो चुकी थी, पैकिंग और चुकी थी। बस दिल्ली से निकलने के लिए कैब ड्राइवर का इंतजार हो जा रहा था, लेकिन विधि को यह मंजूर नहीं था।
डॉ. अवनीश गोवा घूमने गए थे। शनिवार रात को वह भी गोवा में उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में Birch by Romeo Lane जाने वाले थे लेकिन उनका कैब ड्राइवर लेट हो गया। अवनीश ने बताया कि वास्तव में, हम भाग्यशाली थे क्योंकि हमारा कैब ड्राइवर देर से आया, वरना हम यहां होते।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: गोवा के नाइट क्लब में नहीं फटा सिलेंडर? इस गलती ने ले ली 23 लोगों की जान
---विज्ञापन---
गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और नाइटक्लब में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की जाएगी। राहत और बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा।
यह भी पढ़ें: गोवा के मशहूर नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की आग, 25 लोगों की मौत, गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज