---विज्ञापन---

पढ़ें पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, भाषा सिंह के प्रोफाइल, जिनके घरों पर आज दिल्ली पुलिस की छापेमारी

Delhi Police Raids NewsClick Abhisar Sharma Bhasha Singh: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों के घरों से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क आदि जब्त किया है। जिन लोगों के घर छापेमारी की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 3, 2023 13:04
Share :
Delhi Police raids associated with NewsClick these journalists in list Abhisar Sharma Bhasha Singh

Delhi Police Raids NewsClick Abhisar Sharma Bhasha Singh: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों के घरों से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क आदि जब्त किया है। जिन लोगों के घर छापेमारी की गई, उनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं, जिनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, संजय राजौरा, भाषा सिंह, प्रबीर पुरखयस्थ, अनिंदयो चक्रबर्ती, सोहैल हाशमी शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

---विज्ञापन---

जानें कौन हैं अभिसार शर्मा

अभिसार शर्मा पत्रकार हैं। पिछले 15 वर्षों से टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्हें 2008-2009 में देश के सर्वोच्च पत्रकारिता पुरस्कार ‘रामनाथ गोयनका’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिलहाल, अभिसार शर्मा पत्नी IRS ऑफिसर सुमना सेन और दो बच्चों के साथ एनसीआर में रहते हैं। अभिसार शर्मा ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया। 1995 में समाचार और करंट अफेयर्स पत्रिका न्यूट्रेट से करियर की शुरुआत की। 1996 में बतौर रिपोर्टर Zee News से जुड़े। इसके बाद अभिसार शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे कई विवादों में भी फंस चुके हैं। अभिसार एक यूट्यूबर भी हैं, जिनके लाखों सबसक्राइबर हैं।

कौन हैं पत्रकार भाषा सिंह

पत्रकार भाषा सिंह पिछले 25 साल से पत्रकारिता में एक्टिव हैं। वे पत्रकारिता के अलावा राइटिंग करती हैं और डॉक्यूमेंटरी भी बनाती हैं। भाषा सिंह का जन्म 1971 को दिल्ली में हुआ था। भाषा की पढ़ाई-लिखाई लखनऊ में हुई है। सिर पर मैला ढोने की प्रथा की पड़ताल करती भाषा सिंह की किताब ‘अदृश्य भारत’ काफी चर्चित रही थी। भाषा सिंह को भी ‘रामनाथ गोयनका पुरस्कार’ मिल चुका है।

कौन हैं उर्मिलेश

सीनियर उर्मिलेश सिंह भारतीय पत्रकार, टेलीविजन एंकर और लेखक हैं। वह 2010 से 2012 तक राज्यसभा टीवी के कार्यकारी निदेशक रहे। उन्होंने हिंदुस्तान और नवभारत टाइम्स जैसे अखबारों में काम किया। फिलहाल, उर्मिलेश न्यूजक्लिक में रीडर्स एडिटर हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने 1981 में JNU से एमफिल किया है। उन्होंने कई हिंदी पुस्तकें लिखी हैं, जैसे कश्मीर-विरासत और राजनीति (2006), झारखंड जादुई जमीन का अंधेरा, बिहार का सच, राहुल सांकरतिया सरकार और संघर्ष, झेलम कनारे दहकते चिनारा।

कौन हैं पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ

सीनियर पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ न्यूजक्लिक के एडिटर हैं। पत्रकार बनने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। प्रबीर पुरकायस्थ ने ही न्यूज़क्लिक की स्थापना की थी।

छापेमारी को लेकर राजद बोली- पत्रकारों को डराना चाहती है मोदी सरकार

न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों और पत्रकारों के घर छापेमारी के बाद राजद ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राजद चीफ लालू यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि मोदी सरकार की सचाई दिखाने वाले पत्रकारों को डराना चाहती है। न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों और पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, संजय राजौरा, सुहैल हाशमी के घर पर दिल्ली पुलिस की रेड हुई है। फोन व लैपटॉप सीज किए गए हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलना कायरता पूर्ण कार्यवाही है मोदी सरकार सचाई से डर रही है।

https://twitter.com/LaluYadavIND/status/1709056024257388831

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 03, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें