Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोहना से दौसा के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का 4 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। दरअसल, यह पूरा एक्सप्रेस वे कुल करीब 1350 KM का है। पहले फेज सोहना से दौसा का तकरीबन 210 KM बनकर तैयार है।
गौरतलब है कि यह एक्सप्रेस-वे 8 लेन का है। एक्सप्रेस-वे की ऊपरी परत जर्मन तकनीक स्टोन मेट्रिक्स एसफाल्ट से बनाई गई है। इस तकनीक से यह लंबे समय तक बनेगी। इस तकनीक में फाइबरनुमा मोटे दानों का इस्तेमाल होता है। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली से जयपुर तक के सफर को दो घंटे कम करेगा। अभी दिल्ली से जयपुर के बीच सड़क मार्ग से करीब छह घंटे तक लगते हैं।
औरपढ़िए – महबूबा मुफ्ती ने कहा- राहुल गांधी में दिखती है ‘उम्मीद की किरण’औरपढ़िए – आज से संसद के बजट सत्र का आगाज, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी वित्त मंत्री
बता दें हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन-राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीरें साझा की थी। उन्होंने वड़ोदरा-विरार के एक भाग की तस्वीरों को साझा की और कहा हम समृद्ध भारत का निर्माण कर रहे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना के पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय केवल 12 घंटे हो जाएगा। इसका कंस्ट्रक्शन साल 2018 में शुरू हुआ था।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें