TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

जल्द खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, 3 घंटे से भी कम समय में सफर होगा तय

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे जल्द ही जनता के लिए शुरू होने वाला है. अब आप 3 घंटे से भी कम समय में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. आपको कितना टोल देना होगा और क्या स्पीड लिमिट होगी, ऐसी तमाम जानकारी के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट.

Credit: Social Media

दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर अब 3 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा. जल्द ही जनता के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) खुलने वाला है. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते में इसे शुरू कर दिया जाएगा. ये दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से देहरादून तक बनाया गया है, जिसकी लंबाई 213 किलोमीटर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक एक्सप्रेसवे का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसे चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. एनएचएआई के एक अधिकारी के मुताबिक जो थोड़ा-थोड़ा काम बचा है, वो अगले 10 दिनों में काम पूरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: अलर्ट! 6 दिन बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट, जानें क्यों जारी हुआ NOTAM, उड़ानों और यात्रियों पर क्या पड़ेगा असर?

---विज्ञापन---

यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 11 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ये 3 राज्यों को जोड़ता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब इसको सिर्फ फाइनल टच दिया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर छोटी-छोटी दुकानें और टॉयलेट तैयार किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को चाय-पानी की सुविधा मिलती रहे. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से लोनी तक इस सड़क को यात्रा के लिए शुरू कर दिया गया है, लेकिन उससे आगे जाना अभी संभव नहीं है.

---विज्ञापन---

रूट पर होंगे चार टोल प्लाजा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून तक गाड़ी से आने जाने वालों को तीन घंटे से भी कम समय लगेगा. एक्सप्रेस वे पर चार टोल प्लाजा रहेंगे. जिनके पास फास्टैग का सालाना पास है, उन्हें सिर्फ 60 रुपये का टोल भरना होगा. जिनके पास ये सुविधा नहीं है, उन्हें 500 रुपये तक देने पड़ सकते हैं. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं बस और ट्रकों के लिए स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

ये भी पढ़ें: DU Admission 2026-27: द‍िल्‍ली यून‍िवर्स‍िटी ने इन कोर्सेज में एडम‍िशन के ल‍िए बदले न‍ियम, चेक करें


Topics:

---विज्ञापन---