TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

यह कैसा प्यार!, पहले गर्लफ्रेंड से किया रेप, फिर दोस्तों से पैसे लेकर बनवाए संबंध

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक डांस टीचर ने पहले 23 साल की छात्रा को प्यार के झांसे में फंसाया। फिर उसके साथ बिताए निजी पलों का वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया। दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद भी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। वीडियो वायरल […]

फाइल फोटो
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक डांस टीचर ने पहले 23 साल की छात्रा को प्यार के झांसे में फंसाया। फिर उसके साथ बिताए निजी पलों का वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया। दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद भी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता था

जब इससे भी युवक का मन नहीं भरा तो उसने अपने दो अन्य दोनों से तीन से पांच हजार रुपये लेकर छात्रा के साथ संबंध बनावाए। वह लंबे समय तक छात्रा को उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता था। एक दिन तंग आकर छात्रा ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस ने छात्रा के पूर्व प्रेमी समेत उसके दो अन्य दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।   और पढ़ें - अखिला ने 5 साल की उम्र में खोया था एक हाथ, दिव्यांगता को मात देकर क्रैक की UPSC  

पीड़िता परिजनों के साथ रहती है 

यह मामला कोडिगेहल्ली इलाके का है। आरोपी डांच टीचर 28 साल का है। उसकी पहचान एंडी जॉर्ज के रूप में हुई है। वहीं, उसके अन्य दो दोस्तों की पहचान 28 वर्षीय संतोष और 30 वर्षीय शशि कुमार के रूप में हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्ज विद्यारण्यपुरा का रहने वाला है और बाकी दो लोगों भी उसके घर के आसपास रहते हैं।

दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी

जबकि पीड़िता उत्तरपूर्व बेंगलुरु में अपने माता-पिता के साथ रहती है। पुलिस ने बताया कि जॉर्ज की दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। जब वे दोनों साथ में थे उस दौरान उन्होंने कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो बनाए थे।


Topics:

---विज्ञापन---