---विज्ञापन---

दलित युवक और उसके दोस्त को उल्टा लटकाकर पीटा, नीचे जला दी आग, VIDEO में देखें कैसे कूरता की हदें हुई पार

Telangana Dalit Man Assault Case: तेलंगाना के मंचिरियाल जिले में दलित युवक और उसके दोस्त के साथ बर्बरता की गई। दोनों को एक शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया। इसके बाद उनके नीचे से आग लगा दी गई। तड़पते, चीखते-चिल्लाते हुए दोनों युवकों का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि दोनों युवकों […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 3, 2023 18:27
Share :
Telangana Dalit Man Assault Case, Viral Video, Manchirial News
Telangana Dalit Man Assault Case

Telangana Dalit Man Assault Case: तेलंगाना के मंचिरियाल जिले में दलित युवक और उसके दोस्त के साथ बर्बरता की गई। दोनों को एक शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया। इसके बाद उनके नीचे से आग लगा दी गई। तड़पते, चीखते-चिल्लाते हुए दोनों युवकों का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने बकरी चोरी की थी। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

बहाने से बुलाकर उल्टा लटकाया

पुलिस के अनुसार, झकझोर देने वाली यह घटना बीते शुक्रवार की है। मंदामर्री के रहने वाले रामुलु की बकरी लापता हो गई थी। रामुलु को शक था कि चरवाहे तेजा और उसके दलित दोस्त चिलुमुला किरण ने बकरी चोरी कर ली है। रामुलु ने दोनों को बहाने से शेड में बुलाया। इसके बाद रामुलु ने अन्य के सहयोग से दोनों को शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की। फिर नीचे से आग जला दी। किसी तरह दोनों मुक्त हुए।

---विज्ञापन---

पीड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया केस

दलित चिलुमुला की पत्नी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्रकुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

आरोपियों पर लगी गंभीर धाराएं

एसीपी सदैया ने कहा कि तीन आरोपियों रामुलु, स्वरूपा और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। रामुलु और स्वरूपा पति-पत्नी हैं। जबकि श्रीनिवास उनका बेटा है। तीनों पर पर हत्या के प्रयास और दलितों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो को मणिपुर में मिली अहम जिम्मेदारी, मिल चुका है कीर्ति और शौर्य चक्र

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 03, 2023 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें