---विज्ञापन---

बेशर्म हरकत ! चलती कार की सनरूफ पर रोमांस करने लगा कपल, वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कहा ‘जेल भेजो’

हैदराबाद से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आ रहा है। यहां रात में एक कपल चलती कार के सनरूफ ग्लास को हटाकर सड़क पर रोमांस करने लगा। तभी लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 16:26
Share :
Couple, Romanc, sunroof, moving car, video viral, jail
चलती कार की सनरूफ पर रोमांस करने लगा कपल।

Romance Car Sunroof Video:’ आपने बॉलीवुड का ये गाना जरूर सुनाव होगा…खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’…. फिल्म ‘खेल-खेल में’ किशोर कुमार और आशा भोसले ने यह गाना गाया था। इस गाने की पहली लाइन पर हैदराबाद के एक कपल ने अमल किया और बीच सड़क में कार की सनरूफ पर खुल्लम खुल्ला प्यार करने लगे। कपल को ऐसी हरकत करते समय ट्रैफिक नियम और आस-पास के लोगों की जरा भी फिक्र नहीं हुई। हालांकि इसी रोमांस के बीच उनका किसी ने वीडियो बना लिया, जिसको एक्स (X) पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायल होने के बाद कपल की आलोचना हो रही है। एक एक्स यूजर ने कैप्शन में हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा, उम्मीद है पुलिस इन पर अनसेफ ड्राइविंग और लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए एक्शन लेगी।

---विज्ञापन---

कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो हैरदाबाद का है। महज 25 सेकंड के क्लिप में कपल कार की सनरूफ खोलकर गाड़ी के छत पर बैठे दिख रहा है। देखने में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। दोनों कभी एक दूसरे को गले लगाते तो कभी किस करते हुए प्यार जता रहे हैं।

बाइक-स्कूटी के बाद अब कार में रोमांस
15 अक्टूबर को पोस्ट क्लिप को देखने के बाद यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कार में सनरूफ बैन करना ही इसका हल है। दूसरे ने लिखा- कार खरीद सकते हैं, रूम नहीं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया- फिल्मों का इन्फ्लुएंस है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कपल का चलती स्कूटी पर रोमांस करते देखा वीडियो सामने आया था। वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चलती बाइक पर भी कपल को रोमांस करते देखा गया था। अब हैदराबाद से ऐसा वीडियो सामने आया है। इस रोमांटिक वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कपल पर पुलिस एक्शन की बात कर रहे हैं। कई लोग कपल को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर प्रतियोगी, मिस यूनिवर्स के लिए 2 ट्रांस महिलाओं का सिलेक्शन

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें