TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 243 नए केस, 1 की मौत

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के […]

Corona Update
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के 200 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। देश में आज कोरोन संक्रमण के 250 से भी कम नए मामले सामने आए हैं। चीन में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में भी एहतियातन कई कदम उठाए जा रहें हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगले 40 दिन भारत में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने की संभावना है। लिहाजा लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है। और पढ़िए –Covid Alert: सावधानी बरतने की जरूरत, जनवरी में आएगी कोरोना की चौथी लहर! बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 25 की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (30 December 2022) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 243 नए केस सामने आए। इस दौरान 196 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 609 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 47 की तेजी दर्ज की गई है। और पढ़िए –Uzbekistan Cough Syrup: MEA ने कहा- 18 बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण, ऐसे मामलों से होती है भारत की छवि धूमिल इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 78 हजार 158 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 877 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 697 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

अभी कुल एक्टिव केस- 3 हजार 609 अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 78 हजार 158 अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 877 अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 697 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.18% है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.09 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। आपको बता दें कि भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---