---विज्ञापन---

Jaipur-Mumbai Train Firing: चेतन सिंह की पत्नी से 11 घंटे पूछताछ, जीआरपी को गुमराह करने लगा आरोपी

Jaipur-Mumbai Train Firing: राहुल पांडेय, मुंबई; जयपुर ट्रेन में जीआरपी के कांस्टेबल चेतन सिंह के चार लोगों की हत्या करने वाले मामले में शनिवार को मुंबई जीआरपी ने आरोपी की पत्नी से करीब 11 घंटे पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, चेतन की पत्नी रेणु सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ खत्म होने के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 9, 2023 13:19
Share :
Jaipur-Mumbai Train Firing Chetan Singh
Jaipur-Mumbai Train Firing Chetan Singh

Jaipur-Mumbai Train Firing: राहुल पांडेय, मुंबई; जयपुर ट्रेन में जीआरपी के कांस्टेबल चेतन सिंह के चार लोगों की हत्या करने वाले मामले में शनिवार को मुंबई जीआरपी ने आरोपी की पत्नी से करीब 11 घंटे पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, चेतन की पत्नी रेणु सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ खत्म होने के साथ ही आरोपी की पत्नी के बयान को लिखित तौर पर दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंइंडियन स्टूडेंट्स की कनाडा उड़ान को जोर का झटका, 3 हजार के दाखिले पर लटकी तलवार

---विज्ञापन---

बयान बदलकर गुमराह कर रहा है चेतन 

सुबह 11 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा घेरे में रेणु मुंबई के बोरीवली जीआरपी दफ्तर पहुंचीं। जहां पति चेतन सिंह को लेकर कई तरह के सवाल जवाब किए गए। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चेतन सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बार-बार बयान बदलकर जीआरपी को गुमराह कर रहा है।

न्यूरोलॉजिस्ट से चल रहा था ट्रीटमेंट 

सूत्रों ने बताया कि आरोपी का एक न्यूरोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट चल रहा था जिसकी मेडिक्ल डिस्क्रिप्शन भी सामने आ चुकी है। रेणु से पहले जीआरपी ने अकेले पूछताछ की। उसके बाद आरोपी चेतन सिंह और पत्नी रेणु सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करवाई गई। चेतन सिंह के इलाज और मानसिक अस्थिरता को लेकर रेणु से कई सवाल किए गए।

---विज्ञापन---

चार लोगों की हत्या का आरोप 

बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने सीनियर ASI टीकाराम मीना समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों मृतकों की पहचान सैयद सैफुल्लाह, अब्दुल कादिर मोहम्मद और असगर शेख के रूप में की गई। पुलिस इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें पुलिस अधिकारी और ट्रेन के यात्री शामिल हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2023 11:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें